राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में “ललित जयंती” मनाई गई

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में “ललित जयंती” मनाई गई

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय, समस्तीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में “ललित जयंती” मनाई गई।सर्वप्रथम,महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण,शिक्षेकतर कर्मचारी,

एनएसएस स्वयंसेवक, तथा छात्र-छात्राओं ने स्वर्गीय ललित नारायण मिश्रा की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए पुष्प अर्पित की। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता तथा एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजीव रौशन के संयोजन में “ललित नारायण मिश्र का व्यक्तित्व” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी जानते है कि ललित बाबू के नाम पर ही हम सभी के विश्वविधालय का नाम ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा है।

ललित नारायण मिश्र भारत के एक ऐसे कार्यशील एवं प्रगतिशील राजनेता थे, जिन्होंने मिथिलांचल को राष्ट्रीय पहचान दिलाई। राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष सह एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजीव रौशन ने ललित बाबू के जीवन चरित्र प्रकाश डालते हुए कहा कि ललित बाबू एक ऐसे महान दूर दृष्टि वाले नेतृत्वकर्ता थे

जिन्होंने बिहार के विकास और सम्मान के लिए हमेशा प्रत्यनशील रहे।उन्होंने मिथिला भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की वकालत समय समय पर करते रहे,इसका नतीजा निकला की सन 2003 ई. में संसद के द्वारा संविधान संशोधन कर मैथिली को आठवीं अनुसूची में शामिल कर आधिकारिक भाषा का दर्जा मिला।

साथ ही उन्होंने मिथिला पेंटिंग को देश-विदेश में प्रचारित किया। रेल मंत्री रहते हुए भी इन्होंने पिछड़ों इलाकों में जगह– जगह रेल लाइन बिछवाई। इस मौके पर प्रो चंद्रशेखर सिंह,डॉ अर्चना कुमारी,

डॉ दीपक कुमार नायर, डॉ बबीना सिन्हा, डॉ निकेंद्र कुमार,डॉ रविंद्र साह,श्री पार्थ शंकर पाठक,श्री भारतेंदु जी,श्री अमित,श्री सोनू एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने भी अपने-अपने विचार रखें।

Related Articles

Back to top button