वीरपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की प्रशासनिक तैयारी पुरी  कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान  आज 

 

वीरपुर जेटी न्यूज़

वीरपुर प्रखंड में 3 नवम्बर को होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पुरी कर ली गयी है। इस संबंध में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वीरपुर प्रखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। कड़ी सुरक्षा के बीच 3 नवम्बर को वीरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएगें , इसके लिए वीरपुर प्रखंड में कुल 98 बुथ बनाए गए हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 65 हजार 398 है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 34 हजार 881 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 30 हजार 536 है एक अन्य मतदाता की संख्या है।

उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगी तथा शाम 6 बजे तक चलेगी । इसके लिए लाइट की व्यवस्था प्रत्येक मतदान केंद्र पर रहेगी।उन्होंने कहा कि धुप को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर टेंट एवं शमियाना की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।कोविड19 को देखते हुए शोसल डिस्टेंस का पालन करने हेतु चुना से गोल घेरा बनाया गया है ।प्रवेश द्वार पर सुविधा केंद्र भी बनाया गया है जहाँ पर सहायक बी एल ओ एवं आशा कर्मी मौजूद रहेगी ।आशा कर्मी मतदाताओं का थर्मल स्क्रिनिंग करेगी,प्रत्येक मतदाता को एक ग्लब्स देने के साथ सेनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी, मतदाता स्वयं मास्क पहनकर मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए आएंगे।,मतदाता मतदान करने के बाद ग्लब्स को खोलकर बाल्टी में रख देंगें ।,हर बुथ को स्प्रे मशीन से सेनेटाइज किया गया है। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि महिला, पुरूष ,दिब्यांग,वृद्ध मतदाताओं के लिए अलग से पंक्ति की व्यवस्था की गयी है।मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं । हर बुथ पर सीआरपीएफ एवं बी एस एफ के जवानों को लगाया गया है। 44 गस्ती दल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों व थाना क्षेत्र में गस्ती करेगें ।,32 मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है।,मतदान को सुचारू रूप से कराने के लिए वीरपुर प्रखंड कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका हेल्प लाइन नम्बर 8538931848 है, इस नम्बर पर चुनाव से संबंधित शिकायत कर सकते हैं।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button