लोगों की नहीं बदली मानसिकता, खुले में शौच की आदत बरकरार।— दक्षिण तेंलूआ, शिवराजपुर,पुर्वी नौतन,पं नौतन,डबरीया में रिकार्डतोड़ शौचालय का भुगतान।।

जेटी न्यूज

शमशाद अजीज।।

नौतन(बेतिया):- स्वच्छता को बरकरार रखना सरकार की ही नहीं हमारी भी जिम्मेदारी बनती है। स्वच्छता का सीधा संबंध हमारी सेहत से हैं। बावजूद भी समाज में इसकी पूरी तरह से चेतना नहीं आई। सरकार स्वच्छता अभियान शुरू तो किया लेकिन आज भी गांव में लोग सरकारीकरण से बाहर नहीं आए हैं। अपने परिवेश की साफ सफाई का जवाब हम खुद नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे ही स्थिति देख लगता है कि हम अपनी सेहत को ठीक रखने एवं उसकी चिंता करने का काम भी सरकार के हवाले कर दिए हैं। और इस झूठी आस में हम बीमार और बीमार होते रहते हैं लेकिन कभी आगे बढकर आस पास के स्वच्छता के बारे में न सोचते हैं और न ही कभी करते हैं। घर के आसपास खुले में शौच करने से कई कीटाणु हमें बीमार करते हैं। जबकि शौचालय का प्रयोग करने से स्वच्छता बनी रहती है और बीमारियों की रोकथाम भी संभव है। भले ही लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत हर घर शौचालय बनवाने में पदाधिकारी सफल रहे लेकिन लोगों की मानसिकता बदलने में और सफल रहे। नतीजा शौचालय बनने के बावजूद भी लोग आज भी खुले में शौच करते हुए दिख रहे हैं। लोगों के लिए ना तो अभियान कोई मायना रख सका है और ना ही उन्हें बीमारी फैलने का डर। ऐसे में प्रशासनिक स्तर को कोई ठोस कानुनी प्रावधान करने की जरुरत है। ताकि लोग खुले में शौच करने जाए तो उसपर सख्त कार्रवाई की जा सके। प्रखंड क्षेत्र के शिवराजपुर,पुर्वी नौतन, दक्षिण तेंलूआ ,पश्चिमी नौतन, डबरीया आदि पंचायत में रिकार्ड तोड़ शौचालय का भुगतान हुआ है। बावजूद भी लोगों ने स्वच्छ भारत अभियान का माखौल उड़ाते हुए खुले में शौच करते हुए दिख रहे हैं।प्रखंड के लगभग कई पंचायतों में शौचालय का नाम पर भुगतान कराया गया है। लेकिन धरातल पर लोग खुले में शौच करने को विवश हैं। इस संबंध में लोगों का कहना है कि सड़क मार्ग पर लोगों को शौच करने के कारण गन्दगी सरोवर है। बदबू के कारण लोगों को घर से बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया है। ईस सम्बंध में प्रखंड समन्वयक प्रत्युष कुमार ने काफी नाराजगी जताई है और कहा कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बने शौचालय का निर्माण बेकार नहीं जाएगा। लोगों को इसके प्रति जागरूक कर शौचालय का उपयोग करने का सलाह दी जाएगी। और खुले में शौच करने वालों के विरुद्ध विभाग कड़ी रुख अपनाएगी।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button