महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी डॉ.फैयाज को मतों के बड़े अंतराल से चुनाव फतह करने को डाॅ. कन्हैया ने किया अपील

 

जेटी न्यूज बिस्फी मधुबनी

सीपीआई के नेता डॉ. कन्हैया कुमार ने बिस्फी विधानसभा के सिमरी उच्च विद्यालय के मैदान में महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ. फैयाज अहमद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव न्याय और अन्याय के बीच का है ।एक तरफ हमारे गठबंधन के लोग जात-पात ,धर्म संप्रदाय छोड़ बिहार के विकास लिए लड़ रहे है ।दूसरे तरफ एनडीए के लोग जात-पात ,धर्म संप्रदाय को बांटकर अपने कुर्सी के लिए लड़ रही है ।उन्हे बिहार के किसान ,मजदूर ,गरीब गुरबो से कोई मतलब नही है ।पीएम मोदी और सीएम नीतीश के राज पाट में लोगो को रोजी रोजगार सब कुछ समाप्त हो गया ।उन्होंने कहा कि कोटा में छात्र बिहारी और शिक्षक भी बिहारी है ।इसके वावजूद बिहार के छात्र -छात्राएं पलायन की ओर है ।उन्होंने कहा की बिहार में व्यवस्था नाम का कोई चीज नही ।डॉ. श्री कुमार ने कहा की मधुबनी और बिस्फी में नक्सलवाद की कोई समस्या नही है ।यंहा सबसे बड़ी समस्या बाढ़ और सुखाड़ का है ।लेकिन भगवाधारी लोग अपने सिहांसन के लिए धर्म के नाम पर लोगो मे नफरत फैला समाज को टुकड़े टुकड़े में बांटने का काम घूम घूम कर रहे है ।उन्होंने कहा की महागठवन्धन की सरकार बनी तो दस लाख युवाओं को रोजगार ,सभी शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन ,बृद्धाओ को पेंशन की राशि में बढ़ोत्तरी की जाएगी ।बच्चों की शिक्षा लिखाई ,युवाओं को कमाई ,लोगो की दवाई एवं किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था कर एक खुशहाल बिहार बनाने का फैसला लिया ।उन्होंने कहा की हम जय जवान ,जय किसान ,जय संविधान की लड़ाई लड़ रहे है ।सभा को प्रत्याशी डा. फैयाज अहमद ,सीपीआई के प्रदेश महासचिव राजश्री किरण ,मिथिलेश झा ,प्रेमचंद्र झा ,कांग्रेस के वशिष्ट नारायण झा, अनिल सिंह सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया ।

Website Editor :- Neha Kumari

 

Related Articles

Back to top button