बेनीपट्टी बिधान सभा से निर्दलीय उम्मीदबार नीरज झा के निधन कर मतदान रद करने की चुनाव आयोग से की गई शिकायत

जेटी न्यूज मधुबनी
बेनीपट्टी विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा के निधन की खबर आम होते ही खासकर प्रखंड मुख्यालय के इलाकों में शोक की लहर दौर गयी. कुछ देर के लिये कुछ लोग इसे अफवाह बता रहे थे तो कुछ लोग इसे विपक्षी प्रत्याशियों के द्वारा साजिश के तहत अफवाह उड़ाये जाने की बाते कह रहे थे. विभिन्न चौक चौराहे पर नीरज झा के निधन से संबंधित खबरों की चर्चाएं चलती रही.कई लोगों को उनके निधन का यकीन नही हो पा रहा था. लेकिन विभिन्न समाचार चैनलों पर खबर प्रसारित होने के बाद लोग आश्वस्त हो सके और कई लोगों ने अपनी संवेदनाएं भी प्रकट की. उधर उनके निधन की खबर आम होते ही उनके पैतृक गांव बलिया में सन्नाटा छा गया. कई लोगों के चेहरे मुरझाते नजर आये. बताया जा रहा है कि वे कोरोना संक्रमित थे और बीते 26 अक्टूबर से पटना एम्स स्थित कोविड सेंटर में इलाजरत थे. लेकिन चिकित्सकों ने मतदान के दिन 7 नवंबर की सुबह करीब छह बजे उनके निधन की जानकारी साझा की.वहीं बेनीपट्टी एसडीएम के पास कई यूवाओं ने उनकी मौत का हवाला देकर तत्काल मतदान स्थगित कराने की गुहार लगाने लगे. उधर दिन के करीब तीन बजे स्वर्गीय नीरज झा के चुनाव अभिकर्ता सुधीर कुमार झा ने एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल को इस आशय से संबंधित आवेदन देकर बेनीपट्टी विधानसभा का चुनाव स्थगित कराने की मांग की. जिसे एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को उक्त आवेदन के साथ रिपोर्ट भेजकर मतदान स्थगित करने की अनुशंसा कर दिया है.अब जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से इसे राज्य चुनाव आयोग को प्रेषित किये जाने व आयोग के निर्णय के बाद ही यह तय हो सकेगा कि मतदान स्थगित होगा अथवा नही. बताते चलें कि बेनीपट्टी विस के चुनावी मैदान में एनडीए के विनोद नारायण झा, महागठबंधन के भावना झा, दी प्लुरल्स पार्टी की अनुराधा सिंह, बसपा के नागेंद्र प्रसाद यादव, निर्दलीय राजेश यादव, नीरज झा, विनोद शंकर झा, चंदन कुमार, अबू बकर रहमानी, रिपब्लिकन पार्टी की नूतन देवी, अमरनाथ, मिथिलेश चंद्र झा, रुपेश कुमार, ललन किशोर झा व विनोदानंद कामत सहित कुल 15 प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे थे. फिलहाल पूरे क्षेत्र में शोक, सदमा और सन्नाटे की स्थिति कायम है.

