चुनावी गणित में हमारी हार हुई, लेकिन हमारी ऊर्जा में हुई अत्यधिक वृद्धि – वैद्यनाथ, कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में निकाली जाएगी “बधाई यात्रा”

 

कार्यालय, जेटी न्यूज

समस्तीपुर। हालिया संपन्न विधान सभा चुनाव में 62 हजार से अधिक मतदाताओं ने महागठबंधन से भाकपा माले उम्मीदवार रंजीत राम पर अपना विश्वास जताया और अपना बहुमूल्य मत दिया। इस के लिए सबसे पहले कल्याणपुर विधानसभा के मतदाताओं एवं चुनाव अभियान में लगे महागठबंधन के तमाम दल के नेताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों को महागठबंधन समन्वय समिति की ओर से बधाई देना चाहता हूँ। भाकपा-माले राज्य स्थाई समिति सदस्य वैद्यनाथ यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि चुनाव में अंकगणित में हमारी हार हुई है लेकिन हमारी ऊर्जा में अत्यधिक वृद्धि हुई है। श्री यादव ने कहा कि सरकार भले ही एनडीए की बनी है लेकिन विपक्ष भी इस बार काफी मजबूत है। श्री यादव ने आगे कहा कि कल्याणपुर विधानसभा में लोगों ने संघर्ष के पक्ष में अपना मतदान किया है। इसलिए लोगों की समस्याओं जैसे जलजमाव, पूसा केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में यूपी के लोगों को भरने व स्थानीय लोगों की उपेक्षा का मुद्दा, किसान विरोधी तीनों बिल , बेरोजगारी , प्रवासी मजदूरों को रोजगार इत्यादि सवालों को लेकर खेत – खलिहानों – सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया जाएगा। इन संघर्षों की अगुवाई महागठबंधन से भाकपा-माले प्रत्याशी रंजीत राम करेंगें। आगामी 22 से 29 नवंबर 2020 तक पूरे कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में उप विजेता महागठबंधन प्रत्याशी रंजीत कुमार राम के नेतृत्व में मतदाताओं को बधाई देने के लिये “बधाई यात्रा” निकाली जाएगी। इस दौरान लोगों की समस्याओं को संग्रह कर दिनांक 01.12.2020 को कालाजार भवन मैदान, कल्याणपुर में विशाल “संकल्प- सभा” का आयोजन किया जाएगा। मौके पर मधुबनी के जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण, दरभंगा जिला सचिव वैद्यनाथ यादव जी, कल्याणपुर से महागठबंधन के भाकपा-माले प्रत्याशी रंजीत राम, भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार मौजूद थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button