18 अक्टूबर को कोविड-19 का टीकाकरण मेगा कैंप के सफल आयोजन मुख्य सचिव

18 अक्टूबर को कोविड-19 का टीकाकरण मेगा कैंप के सफल आयोजन मुख्य सचिव

जेटी न्युज
मोतिहारी,पू०च०।
अपर मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य भर में दिनांक 18 अक्टूबर 2021 को कोविड-19 टीकाकरण मेगा कैंप के सफल आयोजन हेतु राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी छठ पर्व एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारी मात्रा में अन्य प्रदेशों से प्रवासी लोग आते हैं । वैसे टीकाकरण से वंचित लोगों का टीकाकरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने कहा कि राज्य भर में व्यापक पैमाने पर टेस्टिंग सुनिश्चित की जाए।उन्होंने कहा कि वैसे वंचित लोग जिनका आधार नंबर नहीं है उनका भी टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए । कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित ना रहे, ताकि राज्य भर में कोरोना महामारी से लोगों को सुरक्षा प्रदान की जा सके।इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले भर में टीकाकरण से वंचित लोगों को चिन्हित करना सुनिश्चित करें।टीकाकरण से वंचित लोगों का सर्वे केयर, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाए।क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए जिले भर में सभी बीएलओ के द्वारा वोटर लिस्ट के माध्यम से वंचित लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।जीविका समूह की दीदियां, आईसीडीएस की सेविका ,सहायिका एवं आशा संयुक्त रूप से सभी पंचायतों में वार्ड स्तर तक टीकाकरण से वंचित लोगों का सर्वे करना सुनिश्चित करेंगे । ताकि शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके।उन्होंने कहा कि क्रॉस वेरिफिकेशन करके यह सुनिश्चित किया जाए, ताकि जिले भर में कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित ना रहे । कोई छूटे नहीं ।उन्होंने कहा कि जिले भर में कोरोना टेस्टिंग कार्य में हर हाल में प्रगति लाई जाए।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ,डीआईओ, डीपीएम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी , डीपीओ आईसीडीएस ,डीपीएम जीविका आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button