किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन। 

 

जेटी न्यूज

 

रवीश कुमार मिश्रा

 

बेतिया ::- अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आहवान पर किसान विरोधी काले कानूनों को समाप्त करने लिए 26-27 को दिल्ली जा रहे किसानों को मध्यप्रदेश , हरियाणा और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार लाठी के बलपर रोकना चाहती है । जिस तरीके से उनपर पानी के बौछार हो रहे हैं । लाठियां भांजी जा रही है । इससे किसानों का मनोबल और बढ़ता जा रहा है । बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे दमन से किसान और उग्र हो रहे हैं ।

 

हम मोदी सरकार से कहना चाहते हैं कि कोरोना के चलते ट्रेन बन्द होने से बिहार के किसानों को समन्वय समिति ने दिल्ली नहीं आने का आग्रह किया है । उन्हें दिल्ली जाने को बाध्य न करके बेहतर यह होगा कि मोदी सरकार जल्द से जल्द किसान विरोधी कानूनों को वापस ले ।

 

अन्यथा बिहार के जो किसान गांवों में प्रदर्शन और सभाएं कर रहे हैं । ओ भी समन्वय समिति की बात नहीं मानकर दिल्ली को कूच कर देगें । जिसकी सारी जबाबदेही केंद्र और बिहार सरकार की होगी ।

 

प्रभुराज नारायण राव

 

संयुक्त सचिव

बिहार राज्य किसान सभा

Website Editor :- Neha Kumari

 

Related Articles

Back to top button