किसान विरोधी कानून के विरूद्ध पश्चिम चंपारण के गांवों में हुआ आन्दोलन।  

 

जेटी न्यूज

रवीश कुमार मिश्रा

बेतिया ::- अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रव्यापी आहवान पर बिहार राज्य किसान सभा तथा बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन द्वारा गांवों में कार्यक्रम किए गए । इसकी जानकारी पश्चिम चम्पारण किसान सभा के जिला मंत्री चांद सी प्रसाद यादव ने देते हुए बताया कि नौतन प्रखण्ड के मुसही , खड्डा , नवका टोला में प्रदर्शन एवं  सभा को संबोधित खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री प्रभुनाथ गुप्ता , नौजवान सभा के जिला मंत्री म. हनीफ ,  किसान नेता जय लाल शर्मा , नौतन लोकल मंत्री  प्रकाश वर्मा , सीटू जिला मंत्री शंकर कुमार राव , जनवादी लेखक संघ के जिला मंत्री अनिल अनल , किसान नेता अमरजीत प्रसाद आदि , अवध बिहारी प्रसाद किया । वहीं गौनहा प्रखंड के बन बैरिया में सभा को शंकर दयाल गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि मजदूर विरोधी काला श्रम कानून एवं किसान विरोधी तीनों काले कानून की जबतक समाप्ति नहीं हो जाती , किसानों का कर्ज माफी , न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागू करने , प्रति व्यक्ति को 10 किलो मुफ्त राशन , गन्ना का दाम 400 रुपये  करने,भूमिहीनों को बास गीत पर्चा नहीं मिल जाता , तबतक मोदी और नीतीश सरकार के दबाने से आंदोलन नहीं रुकेगा ।              उन्होंने गोपालपुर छरदवाली के भूमिहीनों को शीघ्र पर्चा प्राप्त जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की ।

चांदसी प्रसाद यादव

जिला मंत्री

पश्चिम चम्पारण किसान सभा

Website Editor :- Neha Kumari

 

Related Articles

Back to top button