“महागठबंधन संघर्ष समिति ” द्वारा बैंक बचाने को लेकर आंदोलन ￰दूसरे दिन भी जारी

समस्तीपुर ,

बिहार सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर स्थित शाखा को जितवारपुर से हटा कर मुख्य शाखा के साथ मर्ज किए जाने के निर्णय के खिलाफ “महागठबंधन संघर्ष समिति” के बैनर तले समस्तीपुर कॉलेज परिसर में “अनिश्चितकालीन धरना-सह -सत्याग्रह” आज मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा l मौके पर आयोजित सभा में “महागठबंधन संघर्ष समिति ” के संयोजक -सह -माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय ने बैंक प्रबंधन के निर्णय का विरोध किया तथा कहा कि बैंक प्रबंधन का निर्णय बेहद निराशाजनक व दुर्भाग्यपूर्ण है l

 

हजारो बैंक उपभोक्ताओं के सुविधा के आलोक में कॉलेज स्थित बैंक की शाखा को नहीं हटाया जाय l कार्यक्रम के संयोजक -सह -माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय ने प्रेस को बतलाया कि जनविरोधी कृषि कानूनों के खिलाफ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल के पास कॉलेज के सामने सड़क पर धरना भी दिया तथा यातायात को ठप किया l उन्होंने कहा कि समस्तीपुर कॉलेज में अवस्थित बैंक तथा पोस्ट ऑफिस को बचाने व कॉलेज में बदहाल व्यवस्था को सुचारु करने की मांगों को लेकर जारी “धरना-सह -सत्याग्रह” अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा l

मौके पर जिला पार्षद भरत राय, “महागठबंधन संघर्ष समिति ” के संयोजक -सह -माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , माकपा नेता प्रोफेसर दिनेश कुमार राय, उमेश कवि, सत्यनारायण सिंह , रघुनाथ राय, रामलौलीन राय, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, राजद नेता प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, भाकपा माले नेता राजू राय, अशोक राय, जयंत कुमार , मोo ऐनुल हक, पूर्व शिक्षक रामउचित राय, रामचन्द्र राय, संजय कुमार शर्मा , इन्द्रमणि राय झुनझुन, अमरेश राय, महेश राय, दिनेश राय, रामवकील राय, लालू प्रसाद भगत , जनार्दन राम, विजय कुमार यादव , महेश राय आदि मौजूद थे l

 

Related Articles

Back to top button