मंत्री ललित यादव ने 5 करोड़ 26 लाख 95 हजार की लागत से बनने बाले भवन का किया शिलान्यास

मंत्री ललित यादव ने 5 करोड़ 26 लाख 95 हजार की लागत से बनने बाले भवन का किया शिलान्यास
जेटी न्यूज,

मधुबनी:लोक स्वास्थ्य प्रमंडल मधुबनी,अवर प्रमंडल कार्यालय मधुबनी,लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल झंझारपुर,बेनीपट्टी, बाबूबरही व नव सृजित लोक स्वास्थ्य प्रमंडल मोतीपुर के भवन का शिलान्यास पीएचईडी मंत्री ललित यादव,मुख्य अभियंता राजेश प्रसाद सिंहा, जीप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव युवा राजद के प्रदेश सचिव आसिफ अहमद व राजकुमार यादव ने किया.इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि बिहार में विकास का बहार लगा हुआ है

.मधुबनी में 5 करोड़ 26 लाख 95 हजार की लागत से भवन बनाया जाएगा.एक ही छत के नीचे लोगो का सभी काम होगा.उन्होंने कहा कि मधुबनी डिवीजन में प्रमंडल कार्यालय व अवर प्रमंडल कार्यालय का भवन 1 करोड़ 56 लाख 98 हजार की लागत से बनाया जाएगा.अवर प्रमंडल बेनीपट्टी में 54 लाख 7 हजार से भवन बनेगा.बाबूबरही में 54 लाख 7 हजार से भवन बनेगा.जबकि झंझारपुर डिवीजन में प्रमंडल व अवर प्रमंडल कार्यालय 1 करोड़ 56 लाख 98 हजार से बनाया जाएगा.उन्होंने कहा कि मोतीपुर में भी 1 करोड़ 4 लाख 85 हजार की लागत से प्रमंडल कार्यालय बनेगा जिसका शिलान्यास भी यहीं से किया गया.सभी योजना को एक साल में पूरा करना है.उदघाटन के अवसर पर मंत्री श्री यादव ने कहा कि जितने जगह पर भवन बनाया जा रहा है.उस जगह का भवन जर्जर हो गया था.अब एक ही छत के नीचे लोगो को सभी काम हो इसको लेकर यह निर्णय लिया गया है.मुजफ्फरपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता राजेश प्रसाद सिंहा ने मंत्री को पाग डोप्टा देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मधुबनी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विकास कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान भवन 70 साल पुराना हो गया था.बहुत खुसी के बात है कि आज मंत्री जी के द्वारा भवन का शिलान्यास किया गया.

कार्येक्रम में दरभंगा अंचल के अधीक्षण अभियंता प्रद्युम्न शर्मा,जीप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव,राजद जिलाध्यक्ष वीर बहादुर राय, आसिफ अहमद,राजकुमार यादव,झंझारपुर के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार सिंह,सहायक अभियंता गौरव कुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार,नीरज कुमार श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश कुमार,कृष्ण कुमार गुप्ता सहित सभी कर्मी ने भाग लिया.मंच संचालन राजद के चंद्रशेखर झा सुमन ने किया.

Related Articles

Back to top button