खुलने लगी है घटिया निर्माण की पोल,पानी लोड होते ही नल जल का टंकी फटा

 

जेटी न्यूज़

कोटवा,(पूर्वी चंपारण ): मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंर्तगत वार्डों में लगाए गए नलजल योजना के निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने के मामले सामने आने लगा है।ताजा मामला प्रखंड के करारिया पंचायत के वार्ड संख्या दस का है।वित्तिय वर्ष 2017-18 में चयनित वार्ड में 10 लाख 97 हजार की लागत से बने नलजल की पानी टंकी पानी का लोड नहीं सह सका और फट गया।पानी टंकी फटने से बगल के घर के छत एवं घर में पानी फैल गया।जिससे धान,गेहूं आदि अनाज पूरी तरह भीग गया।घर में बिछावन कपड़े सब पानी से सराबोर हो गया।

 

घटना बुधवार की सुबह की है।जब मोटर से टंकी में पानी भरा जा रहा था। टंकी बीच से ही फट गया। ग्रामीण विश्वनाथ सिंह, गुडू पांडेय,अशोक पांडेय,भाग्यमती देवी एवं शशिकला देवी ने बताया कि नलजल तीन दिन चार दिन पर चलता है।वह भी अधा एक घंटे के लिए।कुल मिलाकर नलजल से कोई फायदा ग्रामीणों को नहीं मिलने कि बात बताई गई।साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नलजल का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं कराया गया था।स्ट्रक्चर में पतले लोहे के एंगल का प्रयोग किया गया है। वहीं टंकी और पाइप भी नाही स्वास्थ्य के अनुरूप, नाही विभागीय मानक के अनुरूप ही है।वार्ड सदस्य कल्पना देवी ने बताया कि पानी चल रहा था।बुधवार की सुबह पानी भरने के साथ ही टंकी फट गया है।
बीडीओ सीमा कुमारी ने बताया कि मामले की जांच करा ली गई है।करवाई के लिए डीएम को लिखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button