आंतरिक संसाधन एवं बंधुआ मजदूर निगरानी समिति का आयोजित किया गया समीक्षात्मक बैठक।

जेटी न्यूज़, ठाकुर वरुण कुमार।
समस्तीपुर::- जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभागार में आंतरिक संसाधन एवं बंधुआ मजदूर निगरानी समिति की समीक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा की गई
1. उत्पाद से संबंधित
2. भूमि विवाद के निस्तारण से संबंधित
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विद्यापतिनगर, पूसा, उजियारपुर, रोसड़ा एवं अन्य अंचलों का डाटा अभी तक अपलोड नहीं हुआ है।

1. सभी अंचलाधिकारी को बैठक से संबंधित प्रतिवेदन सर्वर पर अचूक रूप से अपलोड करने का निदेश दिया गया।
2. उत्पाद एवं भूमि विवाद को गंभीरता पूर्वक लेंगे।
3. स्थाई पंजी बना कर सभी बिंदुओं को दर्ज करने का भी निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
4. भूमि विवाद की बैठक में चौकीदार की भी भागीदारी हो।
5. थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी दोनों मिलकर पंजी संधारण का निरीक्षण करें

6. शराबबंदी का सख्ती से अनुपालन किया जाए
7. सभी गांव में चौकीदार के द्वारा पहरा दिलवाने की व्यवस्था की जाए।
8. चौकीदार पहरा देने के क्रम में शराब पीने या तस्करी से संबंधित सूचना अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को देंगे
9. अगर चौकीदार शराब से संबंधित गतिविधि की सूचना संबंधित थाना में नहीं लेता है और जांच के क्रम में उसके क्षेत्र में यदि शराब पकड़ा जाता है तो उस क्षेत्र के चौकीदार पर कार्रवाई की जाएगी।
10. भूमि विवाद से संबंधित जानकारी भी अपने क्षेत्र से सम्बंधित चौकीदार के द्वारा देना अनिवार्य है इसकी जानकारी चौकीदार द्वारा नहीं दी जाती है तो उसमें उसकी संलिप्तता मानी जाएगी।

11. हर्ष फायरिंग में बिना लाइसेंसी और लाइसेंसी वाले का पता लगाएंगे एवं दोषी पाए जाने पर उनका लाइसेंस रद्द किया जायेगा।
12. शराब पीने एवं तस्करी को लेकर बैठक में सभी पदाधिकारियों को बहुत ही गंभीर रहने को कहा गया।
13. विगत कुछ दिनों पूर्व मथुरापुर घाट पर से जो अतिक्रमण हटाया गया है निरंतर जांच करते रहने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को एवं थाना प्रभारियों को जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
14. सड़क मरम्मत को लेकर सभी अभियंताओं को जांच करने का निर्देश दिया गया।
15. नगर परिषद और नगर पंचायत के सभी कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा गया एवं इसकी रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को देने के लिए भी कहा गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर, रोसड़ा, पटोरी एवं दलसिंहसराय, सभी अंचलाधिकारी समस्तीपुर जिला एवं समस्तीपुर जिला के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।