एसएसबी अधिकारी व जवान पर जानलेवा हमला व मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार

एसएसबी अधिकारी व जवान पर जानलेवा हमला व मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार

बैतौन्हा के निकट नशीली दवा के छापेमारी के समय की है घटना

 

जे टी न्यूज, जयनगर: इंडोनेपाल बॉर्डर निकट बैतौन्हा में छापेमारी करने गये एसएसबी अधिकारी व जवान पर जानलेवा हमला ,मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा मामले में तीन आरोपितो की गिरफ्तार किया है।। वही दो आरोपित फिलवक्त फरार बताये गये है।

 

थानाध्यक्ष अनुप कुमार ने बताया कि पहले दिन छापेमारी में कोडिनयुक्त कफ सीरफ व नारकोटिक्स दवा के साथ संजय पुर्वे की गिरफ्तारी हुयी थी। एसएसबी के इंस्पेक्टर लोकेंद्र के.बयान पर 13 दिसंबर को एफआईआर में कुल पांच के विरुद्ध जवान पर जानलेवा हमला, मारपीट, कार्य में बाधा,समेत नशीली दवा का एफआईआर कराया गया। जिसे दो ओर समेत तीन आरोपितो की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तारी आरोपित में रामेश्वर पुर्वे व सुरेंद्र पुर्वे शामिल है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि कमला बीओपी के इलाके में जवानों ने पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी में नशीली दवाओ के साथ एक धंधेबाज पकड़ा था। धंधेबाज के समर्थक के द्वारा हमले में एस एसबी निरीक्षक लोकेन्द्र व जवान कमलेश घायल हुये थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button