नलजल योजना की ही जांच,जनप्रतिनिधियोंमे बेचैनी तस्वीर(जांच करते पदाधिकारी)

 

जेटी न्यूज़ :-

 

कोटवा, ( पूर्वी चंपारण ):नलजल योजना में लगातार मिल रही गड़बड़ियों के बाद प्रशासनिक सख्ती से जनप्रतिनिधियों में बेचैनी बढ़ गई है।ताजा मामला बड़हरवा कला पूर्वी पंचायत के वार्ड 9 में नलजल योजना में गड़बड़ी का है।एक समाचार पत्र में उक्त योजना में गड़बड़ी का समाचार छापने के बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सदर एसडीओ को जांच का निर्देश दिया था।जिसपर मंगलवार को एएसडीएम सुमन कुमार ने बरहरवा कला पूर्वी पंचायत के वार्ड 9 में स्थित नलजल योजना की जांच की।जांच में कई गड़बड़ियां सामने आई।जिसके बाद पदाधिकारी ने बताया कि उक्त नलजल योजना मानक के अनुरूप नहीं हो सका है।पदाधिकारी द्वारा नलजल योजना से सम्बन्धित अभिलेख की मांग की गई तो वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा अभिलेख नहीं होने की बात बताई गई।हलाकि जांच पदाधिकारी ने जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को देने की बात कही।मौके पर सीओ इंद्रासन साह,प्रखंड तकनीकी सहायक कुमार शुभम के आलावे सरकारी कर्मी व ग्रामीण आदि मौजूद थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button