बुम्बई से जेवरात कारोबारी के दुकान से चोरी कर लिए गए सोना-चाँदी पुलिस ने किया बरामद आरोपी पुलिस को चकमा दे कर फरार

 

जेटी न्यूज मधुबनी

 

मधुबनी। मुंबई में पिछले दिनों एक बड़े व्यवसायी के यहां से लाखों के हीरे, सोने एवं चांदी चुराकर फरार होने वाले चोर के घर पुलिस ने छापेमारी कर चोरी के जेवरात का करीब पचास फीसद बरामद कर लिया है। जेवरात बरामद करने एवं आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई पुलिस ने अंधराठाढ़ी थाना पुलिस के साथ अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के पस्टन गांव में संयुक्त छापेमारी किया। इस छापेमारी में चोरी की गई जेवरात का लगभग पचास फीसद तो बरामद कर लिया गया, लेकिन आरोपित पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका। आरोपित फरार होने में सफल हो गया। मुंबई और अंधराठाढ़ी पुलिस के संयुक्त छापेमारी में आरोपित के घर से चांदी के दो सिक्के, ब्रेसलेट, हीरे के कान के रिग, सोना और चांदी के लाखों रुपए के जेवरात बरामद हुई है। आरोपी के फरार हो जाने के कारण पुलिस नगदी बरामद करने में सफल नहीं हो सकी।इस साझा ऑपरेशन के नेतृत्व मुम्बई पुलिस के विजय यादव और अंधराठाढ़ी थाना के पुअनि राम कैलाश सहनी कर रहे थे। इस कांड के जांच अधिकारी मुम्बई पुलिस के विजय यादव ने बताया कि अंधराठाढ़ी पस्टन निवासी संतोष सिंह बीते 11 दिसंबर को मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित पंचशील बिल्डिग के एक फ्लैट से लाखों के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गया था। आरोपी संतोष सिंह उक्त व्यवसायी के यहां काफी सालों से नौकर के रूप में काम कर रहा था। करीब सात लाख सत्तर हजार की चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई। जिसमें से करीब साढ़े तीन लाख का जेवरात पुलिस ने बरामद कर लिया है।चोरी की इस बड़ी घटना के बाद व्यवसाई पुनीत नांगलिया ने मुंबई के दिडोसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच शुरू की गई। शक के आधार पर मुंबई पुलिस ने सबसे पहले सुमित के घर काम करने वाले पुराने नौकर का भी खोज-खबर लिया और उसके निशानदेही पर पुलिस की एक टीम शनिवार की अहले सुबह अंधराठाढ़ी पहुंची। इसके बाद मुंबई और स्थानीय थाना पुलिस के साझा प्रयास से अंधराठाढ़ी थाने के अंतर्गत पस्टन गांव से आरोपी संतोष सिंह घर छापेमारी कर चोरी का जेवरात बरामद कर लिया गया।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button