रामगढ़वा के प्रसिद्ध गणित शिक्षक जेया सर के दमाद इमाम हुसैन बीपीएससी में 277 वां रैंक लाकर बने एसडीओ,शुभचिंतकों में हर्ष


जेटी न्यूज

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर प्लस टू विद्यालय के ख्याति प्राप्त गणित शिक्षक जयाउद्दीन सर उर्फ जेया सर के दामाद व रामगढ़वा श्री गणेश महावीर प्लस टू विद्यालय के विद्यार्थी तथा आदापुर प्रखंड के इनारवा गांव निवासी एवं पुलिस विभाग के ए एस आई महताब आलम के पुत्र इमाम हुसैन ने प्रथम फाइट में ही बीपीएससी कंप्लीट कर 277 वां रैंक के साथ बने एसडीओ। बुधवार की देर संध्या इमाम हुसैन का रिजल्ट आते ही इमाम हुसैन के परिवार , गांव, आदापुर प्रखंड सहित जेया सर के परिवार एवं रघुनाथपुर तथा रामगढ़वा प्लस टू विद्यालय के शिक्षकों में खुशी का माहौल देखा गया।

इस बाबत रामगढ़वा हाई स्कूल प्लस टू विद्यालय के विज्ञान शिक्षक बृजेश्वरम देव ने कहा कि इमाम हुसैन ने बीपीएससी कंप्लीट कर अपने घर परिवार, ससुराल एवं रामगढ़वा हाई स्कूल का नाम रौशन किया है। इमाम हुसैन के एसडीओ बनने पर जेया सर के सभी मित्रों में काफी हर्ष है। हर्ष व्यक्त करने वालों में रघुनाथपुर हाई स्कूल के प्राचार्य आशीष पचौरी एवं सभी शिक्षक तथा रामगढ़वा हाई स्कूल के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों सहित अन्य सैकड़ों लोग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button