डीआईजी ने किया थाना का निरीक्षण।

 

शहाबुद्दीन अहमद

जेटी न्यूज।

बेतिया। पश्चिम चंपारण परिक्षेत्र के डीआईजी, ललन मोहन प्रसाद द्वारा थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में लंबित कांडों की समीक्षा की अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया तथा केस डायरी पूर्ण करने का आदेश दिया। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर, राणा रणविजय कुमार को संध्या गस्ती तथा रात्रि गश्ती पर जोर देने का आदेश दिया, साथ ही बैंकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया । डीआईजी ललन मोहन प्रसाद ने पुलिस अधिकारियों को थाना में आए फरियादियों की बात सुनने और उस पर उचित कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों की बात सीधे तौर पर सुनी जाए तथा उन्होंने थानाध्यक्ष को चेताया कि थाना परिसर में बिचौलियों, दलाल व माफिया दिखाई दे तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करें, अन्यथा उनके विरुद्ध ही कार्यवाही की जाएगी। डीआईजी ने थाना के अभिलेखों की जांच करते हुए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । इस अवसर पर प्रशिक्षु आईपीएस राजकुमार , इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव,थानाध्यक्ष ,सब इंस्पेक्टर राणा रणविजय कुमार, अनुसंधान प्रभारी उदय कुमार , एस एन सिंह , ललन राम , सुधांशु शेखर , बिपिन शुक्ला ,अब्दुल हाफिज ए के ठाकुर, डी एन ठाकुर, सुशील कुमार सिंह ,दिनेश प्रसाद, बाल्मीकि प्रसाद सिंह ,वरुण कुमार, उपेंद्र कुमार सिंह, सहित सभी दफादार व चौकीदार उपस्थित रहे ।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button