टी एच आर के वितरण में कठिनाइयों को लेकर सेविका संघ ने विधायक को दिया पत्र।

 

जेटी न्यूज।

 

नौतन/पश्चिम चम्पारण:- ओटीपी के माध्यम से टीएचआर के वितरण मे आ रही कठिनाईयो को लेकर सेविका संघ ने नाराजगी जताते हुये स्थानीय विधायक को पत्र दिया है। इस बावत सेविका सहायिका संघ के अध्यक्ष संध्या कुमारी ने विधायक को पत्र लिखकर पहले जैसे वितरण फिर से करने की मांग किया।बताया कि कोरोना काल के पूर्व से ही आईसीडीएस बिहार के द्वारा डीबीटी के माध्यम से टीएचआर करने के लिए लाभार्थियों का विस्तृत विवरण सेविकाओ से मांगा जा रहा है। महामारी के दौरान भी विभाग के द्वारा बिना सुरक्षा कवच सेविकाओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर लाभार्थियों का विवरण दिया । बावजूद सेविकाओ को कोई सुरक्षा नही दिया गया । यूनियन ने सरकार से मांग किया है कि सुरक्षा कवच उपलब्ध कराते हुये पूर्व की भांति टीएचआर वितरण करने की अनुमति दें । लेकिन विभाग ने उनकी एक नहीं सुनी। जिससे डीबीटी शुरू की परिणाम स्वरूप ओटीपी के माध्यम से टीएचआर वितरण मे काफी परेशानी हुई । जबकि बहुतेरे लाभार्थी लाभ से वंचित रह गए। मौजूदा स्थिति यह हो गई है कि कोरोना काल के दौरान कुपोषण का ग्राफ और बढ़ा है । इस संबंध में सेविका सहायिका संघ 18 दिसंबर 20 को एक मांग पत्र निर्देशक आईसीडीएस अपर मुख्य सचिव माननीय समाज कल्याण मंत्री, समेत मुख्यमंत्री को दिया। अपने तमाम समस्याओ से अवगत कराते हुये संघ ने विधायक को पत्र लिखकर समस्या से निजात पाने की मांग किया है ।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button