गद्दी समाज के 38 वां स्थापना दिवस के अवसर पर, गरीबों व असहयों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित।

 

शहाबुद्दीन अहमद

जेटी न्यूज।

बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- ऑल इंडिया गद्दी यूथ फेडरेशन एवं ऑल इंडिया गद्दी समाज , पश्चिम चंपारण, बिहार का गद्दी दिवस के ऑसर पर इनके 38 वां स्थापना दिवस के अवसर पर, बेलदारी, इंडस्ट्रियल एरिया में, एलआईसी ऑफिस के निकट ,इमामुद्दीन गद्दी के आवास पर, गरीबों एवं असहायों के बीच,कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस मौके पर उपस्थित लोगों में गद्दी समाज के,जिला अध्यक्ष, मोहम्मद साजिद उर्फ़ साधू गद्दी, मोहम्मद आलम गद्दी, प्रदेश अध्यक्ष, इमामुद्दीन गद्दी एवं इस समाज के बहुत सारे कार्यकर्ता एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

,गद्दी समाज के प्रदेश अध्यक्ष, इमामुद्दीन गद्दी ने संवाददाता को बताया कि इस तरह के कार्यक्रम पूरे जिले के प्रतियेक प्रखंडों में, 31 दिसंबर को गद्दी समाज के द्वारा किया जा रहा है, इसके अलावा अन्य प्रदेशों में भी आज के दिन स्थापना दिवस के अवसर पर कंबल वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि समाज के अंदर गरीब, असहाय, विकलांग,वृद्ध लोगों को इस ठंड के मौसम में उनकी सहायता की जाए और कंबल वितरण कार्यक्रम करके उनको मदद पहुंचाई जाए, उन्होंनेआगे बताया कि इस गद्दी समाज का अभी तक 10 से अधिक राज्यों में इसकी स्थापना की जा चुकी है,जो पूर्ण एवं विधिवत रूप से कार्य कर रही है,इतना ही नहीं, लगभग 70 से 75 जिलों में पूर्ण रूप से कार्य कर रही है, उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक वर्ष 31 दिसंबर को गद्दी समाज की ओर से स्थापना दिवस के अवसर पर, गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण एवं अन्य कार्यक्रम किया जाता है, और यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आगे भी किया जाता रहेगा।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button