राष्ट्र की संस्कृति और विकास को लेकर संकल्पित

राष्ट्र की संस्कृति और विकास को लेकर संकल्पित

जे टी न्यूज़, दरभंगा/सिंहवाड़ा: सुशासन की राह पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय संस्कृति को शक्तिशाली बनाने के साथ राष्ट्र की रक्षा को लेकर संकल्पित हैं।यह बातें विधायक डा.मुरारी मोहन झा ने भराठी व माधोपुर में मोदी सरकार की गारंटी रथ हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम के दौरान कही।उन्होंने कहा कि रोजगार के माध्यम से आत्म निर्भर बनाने को लेकर केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी

विश्वकर्मा योजना का लाभ सभी वर्ग को मिले यह सोंच नरेन्द्र मोदी की रोजगार गारंटी की है।डीडीएम नवार्ड राजनंदनी ने कहा केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी कार्य का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह प्रयास विभाग की ओर से लगातार किया जा रहा है।

गरीबों के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण,80 करोङ से अधिक भारतीय को खाध सुरक्षा,दिव्यांगजनों का सशक्तिकरण, सहित महत्वपूर्ण योजना पर चर्चा की गई।

पीएनबी शाखा प्रबंधक मुजफ्फर इमाम ने कहा

दुनिया की सबसे बङी वित्तीय समावेशन पहल सम्पूर्ण भारत में 50 करोङ से अधिक जनघन खाते लाभार्थियों के बैंक खाते में 32.29 लाख करोङ रूपये से ज्यादा का डायरेक्ट बेनिफिट हो रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल भाजपा अध्यक्ष विशुनदेव दास ने की।संचालन भाजयुमो मंडल अध्यक्ष जटाशंकर सिंह ने किया।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राम बाबू साह,पूर्व मुखिया बिमलेश सिंह,नरेश मंडल, चितरंजन मंडल,भाजपा नेता राम बाबू साह,सहित अन्य मौजूद थे।इस दौरान बैनर,पोस्टर,व कैलेंडर का वितरण कर केन्द्र सरकार की उपलब्धि जन जन तक पहुंचाने को लेकर कार्यकर्ता से अपील की गई। 26 दिसंबर को बनौली व सिमरी पंचायत भवन में हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम में सांसद डा.अशोक कुमार यादव व विधायक डा.मुरारी मोहन झा भाग लेंगे।

Related Articles

Back to top button