गाड़ा गांव मे चार सौ जरूरत मंद लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया

वीरपुर जेटी न्यूज़
कड़ाके की ठंड को देखते हुए नौला पंचायत की समाजसेवी विभा देवी के द्वारा
नव वर्ष के अवसर पर करीब चार सौ जरूरत मंद लोगो के बीच समारोह पूर्वक कंबल वितरित की गयी । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रेम कुमार ने किया । इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा विभा देवी ने कहा कि जरूरत मंद एवं पीड़ित लोगो की सेवा करना ही असली व सच्ची समाजसेवा है । कार्यक्रम को सेवानिवृत्त शिक्षक रमेशचंद्र शर्मा , राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक संत कुमार सहनी ,सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका विदोतमा देवी , समेत कई वकताओ ने संबोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राम विलास सिंह ने की । इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा करीब एक दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षको को माला पहनाकर चादर से सम्मानित किया । मौके पर डाक्टर के के विक्रम , राम वरण सिंह , पूर्व मुखिया अरूण प्रसाद सिंह , बैधनाथ चौधरी , अमरजीत सिंह ,सच्चिदानंद सिंह,पंसस शिवनारायण सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण बुध्दिजीवी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button