पशु टिकाकर्मी की प्रयास से 50 से ज्यादा लोगों को मिला पेंशन का लाभ’

 

 

जेटी न्यूज़

मोतिहतरी।पु0च0

प्रखण्ड सुगौली के विभिन्न क्षेत्रों में पशु टिकाकर्मी सह पीएलवी अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए पशु टिकाकर्मी सह पीएलवी अवधेश कुमार गुप्ता ने पशुपालन, टेली लॉ योजना, मुख्यमंत्री बृद्धजन पेंशन, किसान सम्मान योजना, मानधन योजना, पेंशन केवाईसी, टेली मेडिसिन योजना, आयुष्मान भारत योजना, बाल विवाह, बाल संरक्षण एवं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। इस जागरूकता अभियान के दौरान पेंशनधारीयो का एक समूह पशु टिकाकर्मी सह पीएलवी अवधेश कुमार गुप्ता से मिलकर, उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। मालूम हो कि पूर्व में पेंशनधारियों का एक समूह, पेंशन योजना का लाभ लेने व अपने बकाया पेंशन का भुगतान पाने के लिए, काफी दिनों से विभिन्न कार्यालयों में दौड़ रहे थे। उन सभी पेंशनधारियों ने पशु टिकाकर्मी सह पीएलवी अवधेश कुमार गुप्ता से मिलकर अपनी समस्या बताई थी, उनकी समस्याओं को सुनने के बाद पशु टिकाकर्मी सह पीएलवी अवधेश कुमार गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों से मिलकर, पीड़ित पेंशनधारियों की समस्या से अवगत कराया तथा उनके बकाये पेंशन की भुगतान को लेकर अनुरोध किया था। तब जाकर पचास से ज्यादा उन बुजुर्ग, महिला, पुरूष, निःशक्त पेंशनधारियों को बकाया पेंशन प्राप्त हुआ। बकाये पेंशन मिलने की खुशी में पेंशनधारियो का एक समूह अवधेश कुमार गुप्ता से मिलकर खुशी व्यक्त किया। बताते चलें कि पशु टिकाकर्मी सह पीएलवी अवधेश कुमार गुप्ता, सुगौली क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार करने, समाज के बृद्ध, विकलांग, निःशक्त विधवा आदि लोगों का पेंशन आवेदन भरने, संबंधित अधिकारियों तक उनकी समस्याओं को पहुंचाने में मदद करते हैं। अगर समाज मे किसी गरीब व असहाय के पास के पास फार्म खरीदने का पैसा नही हो तो, उस स्थिति में पीएलवी गुप्ता अपने तरफ से फॉर्म खरीद कर जरुरतमंदो की मदद करते हैं। उपस्थित लोगों से पीएलवी गुप्ता ने कहा कि जो भी पेंशनधारी अभी तक अपना केवाईसी नही कराए हैं, वे कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये अपना पेंशन केवाईसी कर सकते हैं, पेंशन केवाईसी पूर्णतः निःशुल्क हैं।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button