*सीपीआईएम राज्य सचिव अवधेश कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया*

*सीपीआईएम राज्य सचिव अवधेश कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया*

 

पटना:- सीपीआईएम राज्य सचिव अवधेश कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया। उन्होंने कहा अमेरिका के राष्ट्रपति का भारत के खिलाफ धमकी भरा बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। मोदी सरकार द्वारा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात की अनुमति देना देश के हित के विपरित है।

वहीँ मोदी सरकार का यह कदम देश की जनता हित के विपरित साम्राज्यवादी ताकतों के सामने घुटना टेकने जैसी है। यह देश के स्वाभिमान और सम्मान के विपरित है। जहां करोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में हम सभी एकजुट हैं। वहीं नरेंद्र मोदी द्वारा बिना विपक्षी दलों, सभी राजनैतिक पार्टियों, स्वास्थ विशेषज्ञयों की राय लिए वगैर जल्दीबाजी में उठाया गया यह कदम अलोकतांत्रिक है।

कुछ हीं दिन पहले मोदी सरकार करोना वायरस से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी शुरू करने के बजाए करोड़ों रुपए खर्च कर ट्रप के भारत आगमन पर “नमस्ते ट्रंप” जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। मोदी सरकार को चाहिए की ट्रंप के धमकी भरे बयानों का कठोर शब्दों में आलोचना करें और अपने देश हित, स्वाभिमान और सम्मान की हिफाजत करे। सीपीआईएम राज्य सचिव अवधेश कुमार।

Related Articles

Back to top button