पवन एक्सप्रेस आग मामले में रेल बोर्ड कोचिन डायरेक्टर का हुआ निरीक्षण अधिकारी बोले जांच प्रतिवेदन बोर्ड को सौपेगे

पवन एक्सप्रेस आग मामले में रेल बोर्ड कोचिन डायरेक्टर का हुआ निरीक्षण अधिकारी बोले जांच प्रतिवेदन बोर्ड को सौपेगे

जे टी न्यूज़, जयनगर (संटू नायक) : जयनगर में बीते 15 दिसंबर को ट्रेन परिचालन से एक घंटे पूर्व पवन एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में अचानक लगी आग मामले में रेलवे बोर्ड दिल्ली से दो सदस्यीय टीम जयनगर पहुंचकर आग से क्षतिग्रस्त कोच का गहन निरीक्षण कर घटना की जानकारी स्थानीय रेल कर्मचारियों से ली।

जांच के आए सदस्यों ने घटनास्थल रेल यार्ड प्लेटफार्म नंबर 4 सहित संबंधित कर्मचारियों से इस घटना का विस्तृत जानकारी लेकर फोटो एवं वीडियो कलेक्ट किया। इस इस संबंध में जांच टीम के आए हुए रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर कोचिन सुरेश सिंह रायपा स्वतंत्रता सेनानी से मंगलवार की देर रात पहुंचे। तथा बुधवार को सुबह से सिक लाईन पहुंचकर क्षतिग्रस्त एसी बोगी का बारिकी ने निरीक्षण किया। उनके साथ एसएसई आये थे। प्रकारों के द्वारा पत्रकारों के द्वारा पूछने पर उन्होंने बताया कि पवन एक्सप्रेस के बोगी के आज के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है

जो दूसरी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी इस मामले का प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारी को सौप जाएगा। मौके पर सीडीओ गोल्डन कुमार,सीडब्लुएस मनीष चौधरी, एसएसई लाईट अजय कुमार जेई कुणाल कुमार समेत अन्य कर्मियों के द्वारा सहयोग में लगे थे

Related Articles

Back to top button