ग्रामीण विकास मंत्री की अध्यक्षता में विकास एवं कल्यणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

ग्रामीण विकास मंत्री की अध्यक्षता में विकास एवं कल्यणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

मधुबनी।जेटी न्यूज।

माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार,पटना श्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभा कक्ष में ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित विभिन्न विकास एवम कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। उप विकास आयुक्त विशाल राज(भा0प्र0 से0) ने जिले में संचालित ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।।
*माननीय मंत्री ने समीक्षा के क्रम में जिले में ग्रामीण विकास विभाग की क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना, मनरेगा, पौधारोपण ,मनरेगा भवन निर्माण, जल जीवन हरियाली ,जीविका, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान आदि की विस्तृत समीक्षा कर संबधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए।उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं को पूर्ण पारदर्शिता एवम गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करे।

उन्होंने मनरेगा के समीक्षा के क्रम में कहा कि अधिक से अधिक मानव दिवस का सृजन करे। उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर सभी जॉब कार्ड धारियों का भुगतान आधार बेस भुगतान करना हर हाल में सुनिश्चित करे,इसमें शिथिलता एवम लापवाही करने वाले पीओ पर जबाबदेही तय कर करवाई की जाएगी। उन्होंने डीडीसी को निर्देश दिया कि इसको लेकर बैंकों के साथ बैठक कर भी कर ले। जॉब कार्ड धारियों की आधार सीडिंग को शतप्रतिशत करने का निर्देश दिया,वही मनरेगा योजना में जिले की महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर प्रसन्नता भी प्रकट किया। गौरतलब हो कि जिले में मनरेगा योजना में महिलाओं की भागीदारी 62 प्रतिशत है।अपूर्ण मनरेगा भवनों को अविलंब पूर्ण करने का भी निर्देश दिया।इंदिरा आवास की समीक्षा के क्रम में डीडीसी को निर्देश दिया कि अपूर्ण इंदिरा आवास को लेकर बैठक कर ले,साथ ही इसको लेकर बैंकों के साथ भी एक बैठक करे। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति से माननीय मंत्री संतुष्ट नजर आए।समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि जहाँ जमीन मिल जाता है,वहाँ आवास हेतु जमीन उपलब्ध करवाए एवम जहाँ जमीन उपलब्ध नही हो पाता है,वहाँ लाभुक को निर्धारित राशि उपलब्ध करवाए।

बासोपट्टी,बेनीपट्टी फुलपरास, जयनगर ,झंझारपुर सहित कई बीडीओ के जॉब कार्ड के आधार सीडिंग में निम्न प्रदर्शन को लेकर अप्रसन्नता भी प्रकट किया। जल जीवन हरियाली की समीक्षा के क्रम में अतिक्रमित जल स्रोतों को मुक्त करवाने एवम पुराने एवम सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेक डैम का निर्माण,भवनों पर वर्षा जल संचयन ,पौधशाला सृजन एवम पौध रोपण,सोख्ता का निर्माण,जैविक खेती,सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन आदि को लेकर भी किये कार्यो का समीक्षा किया एवम कई निर्देश भी दिए। जीविका दीदियों की आमदनी बढ़े एवम उनके जीवन स्तर मे सुधार हो, इसको लेकर जिले में ग्रामीण हाट विकसित करने एवम नए उत्पादन यूनिट शुरू करने को लेकर माननीय मंत्री द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों की आमदनी बढ़े एवम उनके जीवन मे अधिक से अधिक सुधार हो,इसको लेकर परंपरागत कार्यो के अतिरिक्त नए नवाचारी कदम उठाना होगा। उन्होंने कई जिलों में जीविका समूह द्वारा नए उत्पादन यूनिट लगाने एवम उसके ब्रांडिंग की विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश भी डाला। उक्त बैठक में माननीय विधान सभा सदस्य हरलाखी श्री सुधांशु शेखर, डीडीसी विशाल राज,डीपीआरओ परिमल कुमार,डीपीओ मनरेगा रमेश कुमार, डीपीएम जीविका ऋचा गार्गी, सहित सभी बीडीओ,सभी पीओ आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button