दहेज मे चारपहिया वाहन नही दिये जाने के कारण ससुराल वालें ने एक बहू की लेली जान, थाने में हुई प्राथमिकी दर्ज।

 

जेटी न्यूज पटोरी उदय कुमार

मौके पर से आरोपी सास गिरफ्तार

समस्तीपुर जिलें के पटोरी थाना क्षेत्र के तारा धमौन गाँव मे बीती रात ससुरालियों ने अपने बहू को महज एक बेलोरो गाडी़ दहेज मे नही दिये जाने के कारण गला दबाकर हत्या कर दिया । हत्या की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे मृतका के परिजनो ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मामले के एक आरोपी मृतका के सास सहित शव को कब्जे मे ले थाने ले आई एवं कानूनी प्रक्रिया उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया । मामले को लेकर मृतका के पिता वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के सिमरा निवासी पिता मनोज कुमार राय के बयान पर मृतका के पति, सास एवं ससुर सहित आधे दर्जन लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई हैं । दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतका की शादी 3 साल पूर्व दान दहेज देकर बड़े धूमधाम से की गई थी। कहा यह भी जाता है कि शादी के वक्त भी दहेज भी मृतका के माता पिता द्वारा दहेज मे एक चारपहिया वाहन दिया गया था ।

बावजूद ससुरालियों द्वारा पुनः नये गाडी़ की मांग की जाने लगी और इसके लिये मृतका को हमेशा पड़ताड़ित किया जाता था । इस बीच मृतका ने एक बच्चे को जन्म भी दी। जो महज अभी 2 वर्ष की है। बीती रात उक्त सभी नामजद आरोपियों ने आखिरकार मृतका की गला दबाकर जान ले ली। घटना की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने शव के साथ मृतका के आरोपी सास को भी अपने कब्जे मे ले थाने ले आई । शव को जहाँ पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया वही गिरफ्तार बीमार सास की ईलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल मे न्यायिक हिरासत मे जारी है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दी।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button