मिथिला विश्वविद्यालय एवं स्पिक मैके के संयुक्त तत्वावधान में ललित कला संकाय के संगीत एवं नाट्यशास्त्र विभाग में त्रिदिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन सफलतापूर्वक संपन्न

 

 

जेटी न्यूज़।

 

दरभंगा::- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय एवं स्पिक मैके, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ललित कला संकाय के संगीत एवं नाट्यशास्त्र विभाग में त्रिदिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

सर्वप्रथम विभागीय छात्र छात्राओं क्रमशः प्रज्ञा, शलोनी, मीनू, विशाखा, खुशबू, अन्नू तथा कार्तिक कुमार झा एवं विभागीय शिक्षक डॉ वेद प्रकाश एवं श्री संगीत मल्लिक द्वारा विश्वविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत किया गया।तत्पश्चात माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिन्हा, संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारयण और विभागाध्यक्ष डॉ ममतारानी ठाकुर तथा पूर्व विभागध्यक्ष प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया संकायाध्यक्ष,तथा विभागाध्यक्ष द्वारा क्रमशः माननीय कुलपति तथा प्रतिकुलपति का स्वागत पुष्प पादप प्रदान कर किया गया!

स्वागत उद्बोधन के उपरांत विभागीय पत्रिका भैरवी के सोलहवें और सत्रहवें अंक का लोकार्पण किया गया और संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारयण ने स्पिक मैके का परिचय देते हुए कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला ।

प्रतिकुलपति के संभाषण के पश्चात माननीय कुलपति के अध्यक्षीय उद्बोधन में कार्यशाला को एक सकारात्मक पहल बताते हुए छात्रों के व्यवहारिक ज्ञान में योग देने वाला बताया गया ततः परम विषय विशेषज्ञ विदुषी श्रीमती तुलिका घोष,मुंबई ने अपने अमूल्य संगीत विषयक साधना एवं ज्ञान से सभी छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया। सर्वप्रथम उन्होंने षडज साधना में ओंकार का उच्चारण, स्वांस प्रक्रिया, एवं मध्य, मन्द्र, एवं तार तीनो सप्तकों में स्वर लगाने के सही तरीके पर प्रकाश डाला ,तत्पश्चात खटका, मुर्की, एवं कण के द्वारा आवाज को सजाने तथा उपज के तरीके विकसित करने का गूढ़ बताया तथा स्वतंत्र एवं सुसज्जित तरीके से गाने पर प्रकाश डाला ।

अंत में संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारयण के धन्यवादज्ञापन द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. रतन कुमार चौधरी,प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडीया के बंधू सहित शोध छात्र सह प्रोग्राम कन्वेनर संजीत कुमार, मंच संचालक श्री सागर कुमार सिंह, तकनीकी सहयोगी गणेश कुमार पासवान डिस्टेंस एजुकेशन, शोध छात्रा निधि कुमारी, डॉ लालती कुमारी एवं, ध्वनि संचालक पंकज चौधरी एवं गितेंद्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button