किसानों का शोषण, दमन बन्द करो-महावीर पोद्दार

 

जेटी न्यूज़।

समस्तीपुर::- भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड के चैता दक्षिणी पंचायत में प्रतिरोध मार्च तीनों काला कृषि कानून वापस लेने, एम एस पी के आधार पर किसानों की फसलों की खरीदारी सुनिश्चित करने, स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने, कम्पनीराज थोपना बन्द करने, सरकारी दर पर किसानों से पैक्स में धान की खरीदारी सुनिश्चित करने, प्रस्तावित 2020बिजली बिल वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदारी करने एवं उसकी सीमा समाप्त करने, फिर से मन्डी व्यवस्था बहाल करने,आदि मांगों को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला गया।

 

शाखा सचिव दिलीप कुमार राय की अध्यक्षता में हुए सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार देश में कम्पनी राज स्थापित करना चाहती है। इस नये काला कॄषि कानून से किसान एवं मजदूर बदहाल और कन्गाल हो जायेंगे। देश को गुलाम बनाने वाली है नया कॄषि कानून। दिल्ली में जारी किसान आन्दोलन को समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि किसान देश की दूसरी आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने आन्दोलित किसानों के साथ एकजुटता का इजहार किया।

 

सभा को अशोक यादव, राम उचित राय, पन्कज कुमार सहनी, राम जतन राय, सूरज सहनी, मौजे लाल सहनी, शिवदानी दास, मोहन पोद्दार, कारी सहनी, विद्या नन्द राय, बलराम सहनी, नन्की राय, दीपक कुमार राय, राम प्रकाश दास, अशोक पाण्डेय, उपेन्द्र पान्डे, रौशन कुमार, बिरो राय सहित अन्य साथियों ने सम्बोधित किया।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button