सड़क दुर्घटना में एक की मौत, अन्य घायल। राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट बेगूसराय बिहार। सब पे नजर सब की खबर,8709017809,W:-9470616268,9431406262 पर सम्पर्क करें।
🔊 Listen This News राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट बेगूसराय बिहार। बेगूसराय:- जिले के बछवाडा़ थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण एक व्यक्ति की मौत एवं एक अन्य गम्भीर रूप से घायल होने की सुचना है। उक्त आशय को लेकर रचियाही निवासी मृतक की […]
|
राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट
बेगूसराय बिहार।
बेगूसराय:- जिले के बछवाडा़ थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण एक व्यक्ति की मौत एवं एक अन्य गम्भीर रूप से घायल होने की सुचना है। उक्त आशय को लेकर रचियाही निवासी मृतक की पत्नी कुंती देवी ने बछवाडा़ थाना में आवेदन के माध्यम से कहा है कि मेरे पति बैधनाथ पासवान एवं उनका भांजा अजय कुमार मोबाइल रिचार्ज कराने रसीदपुर चौक जा रहे थे । इसी क्रम में एनएच 28 पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण मेरे पति एवं उनका भांजा गम्भीर रूप से घायल हो गया । आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों घायलों को ईलाज हेतु अनुमंडल सदर अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया । जहां ईलाज के दौरान मेरे पति की मौत हो गयी । वहीं उनका भांजा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है । इधर मौत की खबर पाकर स्थानीय ग्रामीणों ने रसीदपुर चौक के समीप एनएच 28 जाम कर दिया । सड़क जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । एनएच जाम की सुचना पर एएसआई अरविन्द कुमार अपने दलबल के साथ रसीदपुर पहुंचा । जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को हीं अपने कोपभाजन का शिकार बनाया । ग्रामीणों को मनाने में पुलिस के पसीने छुट रहे थे । तत्पश्चात स्थानीय बुद्धिजीवियों के पहल एवं मुआवजे का अश्वासन के बाद एनएच जाम हटाया जा सका।