बजरंग दल के सौजन्य से भोरे शाहपुर पंचायत में निशुल्क ग्लुकोज पानी यात्रियों के बीच वितरण किया गया
बजरंग दल के सौजन्य से भोरे शाहपुर पंचायत में निशुल्क ग्लुकोज पानी यात्रियों के बीच वितरण किया गया
खानपुर से उमेश चौधरी
समस्तीपुर(जे०टी०न्यूज) समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखण्ड के भोरे शाहपुर पंचायत में बजरंग दल भोरे शाहपुर के सौजन्य से निशुल्क ग्लुकोज पानी सभी यात्रियों को पिलाया गया ।यह कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को चलाया जा रहा है और चलाया जाएगा। बजरंग दल के सदस्यों ने अपने निजी कोष से राहगीरों को पानी पिलाने का काम किया ,इसके अध्यक्ष आदित्य झा, कोषाध्यक्ष अवनीश कुमार झा, के पूरा प्रयास से किया गया है, इस प्रयासों को राहगीरों ने सराहा है ,वहीं बुद्धिजीवियों ने युवाओं के द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए आर्थिक सहायता देने की बात कही है, गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना भी धर्म है प्रत्येक मंगलवार को यह कार्यक्रम किया जाएगा, इस मौके पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता त्रिपुरारी कुमार झा, अवनीश कुमार झा, आदित्य झा ,अंकित कुमार ,महंत राम नरेश ,दीपक कुमार, अंकुश कुमार, चितरंजन कुमार, रितेश झा आदि में राहगीरों को पानी पिलाया सुबह 9:00 बजे से 4:00 बजे तक यह कार्यक्रम चलाया गया।