किसान सलाहकार समिति की बैठक में उठे कई मुद्दे

जेटी न्यूज़

कोटवा, (पूर्वी चंपारण ):प्रखंड के दीपउ स्थित ई किसान भवन परिसर में मंगलवार को किसान सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपस्थित किसानों ने किसानों को हो रही समस्याओं की ओर समिति का ध्यान आकृष्ट किया।इस दौरान किसानों ने कहा कि क्षेत्र में जल जमाव से कृषि कार्यों में परेशानी हो रही है।वही नहरों का पानी अतिक्रमण या फिर विभागीय लापरवाही के कारण खेतों तक नही पहुंच पर रहा है अगर पहुंच गया तो सिचाई के बदले फसलें बर्बाद हो जाती है।

 

किसानों ने नई तकनीक से जैसे मखाना,मशरूम की खेती व मधुमक्खी पालन का समय से प्रशिक्षण नही दिया जाता या फिर प्रशिक्षण होता ही नही।जिससे किसान नई तकनीक से वंचित हो पारंपरिक कृषि के लिए बाध्य हो रहे हैं ।यही नही किसानों के फसलों का समय पर खरीद बिक्री नही होना अगर होता भी है तो उचित मुख्य समय पर नही मिलना किसानों की समस्याओं के लिए मुख्य कारण है।बैठक की अध्यक्षता आत्मा के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने किया।कार्यक्रम को बीटीएम आत्मा रविश कुमार ने भी संबोधित किया।इस दौरान जिला पार्षद मनोज मुखिया,सुनील सिंह,सुधांशु शेखर,त्रिलोकी ठाकुर, शशिभूषण कुमार सहित कई किसान उपस्थित थे

 

Related Articles

Back to top button