परिवार कल्याण के लक्ष्य के साथ जागरूकता रथ रवाना

जेटी न्यूज
मोतिहारी।पु0च0
जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पताही में प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋतुरंजन कुमार एवं जिला फैसिलिटी ऑफिसर आयुषी राणा के द्वारा मिशन परिवार विकास अभियान के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। केयर इंडिया के प्रखण्ड प्रबंधक बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि आज से 31 जनवरी 2021 तक बिशेष रूप से मिशन परिवार विकास अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पताही में परिवार नियोजन से संबंधित सेवा प्रदान की जाएगी जिसमें महिला पुरुष नसबंदी के अलावा परिवार नियोजन और अस्थाई साधन जैसे अंतरा छाया, माला एन ,ईसीपिल, कंडोम इत्यादि निशुल्क प्रदान की जाएगी।

साथ ही प्रखंड प्रबंधक के द्वारा जागरूकता रथ रवाना के समय लोगों को मिशन परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया है। पताही प्रखण्ड के सभी गांवों में दस दिनों तक यह प्रचार होगा। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर बैठा, डॉ प्रवेज आलम, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार, प्रमोद बैठा, शिवशंकर प्रसाद, आसुतोष पाण्डेय, एनम प्रमिला, ज्योति, मीना नीरू देवी , मधु देवी , बच्ची देवी के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button