विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन

विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन

जे टी न्यूज, खगड़िया: विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र खगड़िया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिला कृषि पदाधिकारी एवं विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ विपुल कुमार कीट वैज्ञानिक एन के सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि हर साल 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है इसका उद्देश्य मिट्टी के महत्व को उजागर करना है। मिट्टी की खराब स्थिति के कारण मिट्टी का तेजी से कटाव हो रहा, जो दुनिया भर में एक गंभीर पर्यावरणीय मुद्दा बनता जा रहा. मिलजुल कर इसके सेहत में सुधार को लेकर जागरूकता के साथ आवश्यक कदम उठाना होगा वरीय वैज्ञानिक डॉ विपुल कुमार ने उपस्थित किसान सलाहकार एटीएम बीटीएम एवं किसानों को संबोधित करते हुए कहा की विश्व मृदा दिवस का उद्देश्य लोगों में मृदा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। दरअसल, सभी स्थलीय जीवों के लिए मिट्टी का खास महत्व है। मिट्टी के क्षरण से कार्बनिक पदार्थों को नुकसान होता है। वहीं मिट्टी की उर्वरता में भी गिरावट आती है मृदा प्रबंधन में बढ़ती चुनौतियों का समाधान करके, मृदा लवणता से लड़ने, मृदा जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा इसके लिए जैविक खाद के इस्तेमाल को लेकर किसानों को प्रोत्साहित करें. मौके पर दर्जनों विभागीय कर्मी के अलावा सैकड़ो किसान उपस्थित रहे  pallawi kumari

Related Articles

Back to top button