ऑपरेशन मुस्कान के तहत 75 मोबाइल फोन बरामद एसपी ने बताया की सभी मोबाइल फोन का कीमत 17 लाख है

ऑपरेशन मुस्कान के तहत 75 मोबाइल फोन बरामद

एसपी ने बताया की सभी मोबाइल फोन का कीमत 17 लाख है

जेटी न्यूज़/ मधुबनी

मधुबनी। अब किसी भी व्यक्ति का मोबाइल फोन कहीं खो गया हो या चोरी हो गयी हो उसे मधुबनी पुलिस बरामद करने में सक्रिय हो चुकी है। आप सभी जिला वासियों से विनती है कि अगर इस तरह का मामला हो तो तुरंत थाना में मोबाइल खो जाने एवं चोरी हो जाने का मामला दर्ज करावे। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने नगर थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर दी है। उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले के अलग-अलग थाना के द्वारा 75 मोबाइल चोरी,लूट एवं खो गया था उसे मधुबनी पुलिस ने ट्रैक कर बरामद किया है। इसकी कीमत 17 लाख रूपया बतायी गयी है। एसपी सुशील कुमार ने नगर थाना परिसर में कैंप लगाकर वापस मोबाइल फ़ोन, आवेदन कर्ताओं को दिया । एसपी सुशील कुमार ने बताया कि जिन-जिन व्यक्ति का मोबाइल गुम हो गया था या घर जाने के क्रम में पॉकेट से गिर गया था उस व्यक्ति के द्वारा थाने में सनहा एवं एफआईआर दर्ज करवाया गया था वह जिला के हर थाना में दर्ज था। जिले की हर थाना पुलिस इसे गंभीरता लेकर आवेदन पर कार्य किया है और मोबाइल फोन बरामद किया है। यह सराहनीय है।

एसपी ने कहा कि यह कार्रवाई 2021 में थाना को आवेदन दिया गया था उस पर की गई है । एसीपी सुशील कुमार ने कहा की जिन व्यक्ति का मोबाइल खो गया हो तथा चोरी हो गयी है उन सभी से आग्रह किया है कि आप सब थाना को आवेदन दे ताकि उस पर कार्रवाई कर खोया हुआ मोबाइल फोन को ट्रैक कर बरामद किया जा सके। पंडौल निवासी पवन कुमार झा ने एसपी सुशील कुमार को धन्यवाद देते कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि खोया हुआ मोबाइल फोन पुलिस के द्वारा बरामद किया जा रहा है। यह गर्व की बात है। ऑपरेशन मुस्कान में सदर एसडीपीओ राजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजा, खजौली थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, नगर थाना की प्रोबेशनर पुअनि मेघा कुमारी के साथ ही एसपी कार्यालय में पदस्थापित पुअनि चंद्रकेतु, हरिओम शरण, विकास सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button