मिसेज ट्रेडिशनल इंडिया की ब्रांड एंबेसडर बनी डॉ. अमृता,


कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर। मिसेज ट्रेडिशनल ऑन लाइन वोटिंग कंपिटीशन में शीर्ष 20 में जगह बना कर समस्तीपुर की दो रोटेरियन ने राष्ट्रीय फलक पर मजबूत दावेदारी प्रस्तुत करते हुए जिले का मान बढ़ाया है।

जी हां! ग्यारह दिनो के मतदान प्रक्रिया के बाद सोमवार की देर शाम आए नतीजे के मुताबिक रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी की प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ. अमृता कुमारी एवं सेक्रेटरी इलेक्ट डॉ. कनुप्रिया मिश्रा शीर्ष 20 में चुनी गई।

इस खबर से जिले में मीडिया कर्मियों, समाजसेवियों और खास कर रोटरी क्लब के सदस्यों में हर्ष का माहौल है।बताते चलें कि मशहूर कोरियो ग्राफर सह शो ऑर्गनाइजर नीतीश चन्द्रा ने पिछले दिनों मिसेज ट्रेडिशनल इंडिया ऑनलाइन वोटिंग कंपिटीशन का आयोजन किया था।

जिसमे मीडिया और समाजसेवा से जुड़ी प्रियांशी सेवा संस्थान की सचिव सह रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ. अमृता को मिसेज ट्रेडिशनल इंडिया का ब्रांड एंबेसेडर चुना गया है। वहीं इस प्रतियोगिता में क्लब की सेक्रेटरी इलेक्ट डॉ. आरपी मिश्रा स्वास्थ्य सेवा ट्रस्ट की सचिव स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. कनुप्रिया मिश्रा भी मिसेज ट्रेडिशनल इंडिया के टी 20 में शामिल हुई।

दोनों रोटेरियन की इस उपलब्धि के लिए प्रेसिडेंट डॉ. आरआर झा, सेक्रेटरी धर्मांश रंजन, पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. जीसी कर्ण, चार्टर्ड प्रेसिडेंट संजीव कुमार पाण्डेय, डॉ. सीबी सिंह, डॉ. सुप्रियो मुखर्जी, डॉ. अभिलाषा सिंह, डॉ. अरुण कुमार झा, डॉ. ओपी शर्मा, डॉ. आरके मिश्रा, डॉ. एके आदित्य, विमल केडिया, अरुण कुमार, गिरधारी अग्रवाल, सुनीता केडिया, नीरू संतोष कुमार प्रसाद सहित सभी रोटेरियन, आसेस के सचिव अमित कुमार वर्मा, एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू, राजीव गौतम, मीडिया कर्मी जहांगीर आलम, अभय कुमार सिंह, सुमन मिश्रा, संजय कुमार राजा, आदि ने बधाई सहित शुभकामना दी है।

प्रो. पीके झा प्रेम ने इसे मिथिलांचल का गौरव करार दिया है। वहीं अपनी इस सफलता को दोनों ने समस्त जिला वासियों और दूर दराज के स्नेहीजनों के स्नेह और सपोर्ट का प्रतिफल करार देते हुए सभी का आभार जताया है। वहीं मिथिला आंदोलन के सशक्त हस्ताक्षर प्रो. पीके झा प्रेम ने इसे मिथिलांचल का गौरव करार देते हुए डॉ अमृता को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button