आइसा ने रूमरेंट माफ करने की मांग पर राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत दिया धरना।

सभी छात्र - छात्राओं का रूम, हॉस्टल किराया दे सरकार - सुनील

 

अमरदीप नारायण प्रसादl

कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर। पटना समेत बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में रूम व होस्टल रेंट लेकर अध्ययन करने वाले छात्रों की आर्थिक परेशानी को देखते हुए आइसा जिला कमेटी ने आज राज्यव्यापी विरोध व धरना के तहत लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए काशीपुर स्थित आइसा जिला सह- सचिव प्रीति राय व ताजपुर से जावेद अहमद ने अपने आवास पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धरना दिया।

इस अवसर पर आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि इस लॉकडाउन में छात्रों की आर्थिक हालात बहुत खराब हो गई है। इसलिए हमने हॉस्टल, लॉज तथा किराए के मकान में रह रहे छात्रों का किराया लॉकडाउन अबधि तक माफ करने तथा किराया का भुगतान मुख्यमंत्री राहत कोष से करने की मांग पर आज राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत धरना दिये हैं l

विदित हो कि हमने इससे पहले भी उक्त मांग से संबंधित स्मार पत्र जिलाधिकारी को दिया। वहीं जिला सचिव व दरख्शा जवी प्रशासन व सरकार से छात्र हित में सहानुभूति पूर्वक विचार कर डाउन अवधि में रूम रेंट माफ करने की मांग की। धरना में जमशेद अहमद, जानवी राय, श्वेता कुमारी इत्यादि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button