एक अदद चापाकल ,शौचालय भी कचहरी परिसर में उपलव्ध नहीं रहने से आगुन्तको को भारी परेशानियों का सामना
कचहरी परिसर के साथ ही परिवार न्यायालय परिसर में आने वाले लोगों को पीने की पानी के लिए एक अदद चापाकल भी उपलब्ध नहीं, दूर दराज से आने वाले कार्याथियों को भीषण गर्मी में झेलनी पड़ती हैं परेशानी
रिपोर्ट: राजेश कुमार वर्मा(जे०टी०न्यूज)
समस्तीपुरजे०टी०न्यू्ज) जिले के कचहरी परिसर जहां रोजाना हजारों ग्रामीण दूर दराज से अनुमंडलीय कार्यालय, परिवार न्यायालय, व्यवहार न्यायालय, निबंधन कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में अपने दुखदायी कार्यों से आते है।इस भीषण गर्मी में कचहरी परिसर सहित इन निम्नलिखित कार्यालय के प्रांगण में इन ग्रामीणों के लिए पीने की पानी के लिए भी दर दर भटकना पड़ता है। इसका एक मात्र कारण है कि इस परिसर में एक अदद चापाकल की भी व्यवस्था प्रशासनिक या शासनिक अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया है।दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी के लिए चापाकल के साथ साथ दुर दराज से आने वाले कार्याथियों के लिए एक अदद शौचालय की भी व्यवस्था सरकारी स्तर पर हो जाता हैं तो ग्रामीणों को काफी सहुलियत होती लेकिन ढपोरशंखी सरकार कागज पर ही योजनाबद्ध तरीक़े से सभी कार्य पुरी कर वाहवाही लूट रही है और जनता विभिन्न समस्याओं से त्रस्त है लेकिन ध्यान देने वाला कोई नहीं है। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा