मोतिहारी के शहरी क्षेत्रों में घुसा बाढ़ का पानी

मोतिहारी।पु.च :-

नेपाल सहित बिहार में भारी बारिश की वजह से कई जिलों में नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। करीब एक दर्जन गाँवो में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बाढ़ की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त है। वहीं कई मकानें पानी में समा रहे हैं। युवा समाजसेवी देवाशीष अग्रहरि ने बताया कि – मोतिहारी शहर के कुँवारी देवी चौक, अवधेश चल हनुमानगढ़ी,नकछेद टोला,जमला रोड, मठिया, जानपुल, छतौनी के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। कहि कहि नाव देखने को मिल रहे हैं। परन्तु सरकार के तरफ से कोई खास इंतजाम नही किया गया है।देवाशीष ने बताया कि- पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश और नेपाल द्वारा बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने से यूपी-बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। राज्य के दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर समेत 11 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। यहां के छोटी-बड़ी नदियां उफान पर है। पिछले महीने गंडक नदी में नेपाल ने 4 लाख 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा था। सबसे ज्यादा कोसी और गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। अचानक नदियों में पानी आने से लोग भयभीत हैं। लोग उंचे स्थानों पर ठहराव किए हुए हैं।

हजारों लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए तो कई मजबूरन निचले इलाकों में ही ठहरे हैं। पूर्वी चंपारण ( मोतिहारी ) से निकलने वाली बुढ़ी गंडक खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। दरभंगा और मोतिहारी में तो कई इमारतें पानी में समा गई हैं। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द बाढ़ राहत सामग्री, दवा आदि वितरण करने की माँग की है ।

Related Articles

Back to top button