मुखिया प्रत्यासी सुमंत ने बाढ़ से प्रभावित लोगों का हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन

मोतिहारी।पु.च :-

जिले के चिरैया प्रखंड अंतर्गत खोढ़ा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी सुमंत कुमार ने शनिवार को बाढ़ से घिरे पंचायत के क्षेत्रों में दौरा किया। भ्रमण के क्रम में भावी मुखिया प्रत्याशी सुमंत कुमार ने बैधनाथपुर, गम्हरिया, खोढ़ा, डिहमहुआही, खैरवा, मल्लुटोला सपगढ़ा, सपगढ़ा आदि गांवों में बाढ़ का जायजा लिया। श्री कुमार ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से रू-ब-रू हुए और उनकी समस्याओं से निदान दिलाने के लिए सिकरहना एसडीओ से मुआवजा के लिए गुहार लगाया। बताते चलें की मुखिया प्रत्यासी सुमंत कुमार पिछले वर्ष भी अपने निजी कोष से खोढ़ा पंचायत के गरीब लोगों का मदद किया था और यह हमेशा से एक सच्चे समाजसेवी की तरह लोगों की मदद करते रहते हैं। उन्होंने पंचायत के लोगों को भरोसा दिलाया कि जिनलोगों का भी फसलों की क्षति हुई है या जिनके कच्चे व फूस के मकान पानी लगने के कारण गिर गए हैं, उन सभी लोगों की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए वरीय अधिकारी से मिलेंगे और जल्द से जल्द इसका निपटारा कराने की कोशिश करेंगे।

उक्त मौके पर खोढ़ा पंचायत के पूर्व सरपंच धर्मेन्द्र कुमार सिंह, लोकेश यादव, भरत प्रसाद यादव, रामविश्वास यादव, मुन्ना कुमार, देविन राय, रामचन्द्र राय, मिश्री राय, त्रिभुवन राय, उमा राय, राम अयोध्या राय, नितेश कुमार,चन्देश्वर राय, मनोज सहनी, जिया सहनी, दहाड़ी सहनी, मिश्री लाल सहनी, योगेंद्र सहनी, अनूठा सहनी, सिकंदर सहनी, उमेश सिंह, राजेंद्र सिंह, कामेश्वर राय, बिंदा सहनी, योगेंद्र सहनी, लालू कुमार, प्रह्लाद सहनी, रूपेश कुमार सहित अन्य ग्रामीण व सहयोगी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button