रामदीरी ने परना को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

जेटी न्यूज।

नावकोठी (बेगूसराय) 

नावकोठी प्रखण्ड के ए. पी. एस खेल मैदान में आयोजित डायमंड जुबली क्रिकेट टूनामेंट के पहले क्वाटरफाईनल मुकाबले में रामदीरी ने परना की टीम को 80रनों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टाँस जीतकर पहले खेलते हुए रामदीरी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 5 वें औवर तक 2 विकेट खोकर टीम के खाते मे सिर्फ 10रन ही जुड़े। धीमी शुरुआत की बाद के बल्लेबाजों ने गति प्रदान की।इस दौरान मुरारी ने 29गेदों में 4 चौके तथा 5 छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली । टीम का स्कोर एक समय 10औवर में 79 रन था। बाद मे मंजीत ने 32 गेदों में 46 तथा कप्तान गुड्डू ने महज 21गेदों में 55 रनों की आतिशी पारी खेली। जिसमें उन्होंने 3 चौके तथा 4 छक्के जड़े। इस प्रकार रामदीरी ने परना के सामने 203 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जबाबी कारवाई में परना की टीम ने हाहाकारी आगाज किया। महज 8 रनों पर 3 विकेट गंवा दिया। और 33 रन पुरा होते होते आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। पुछल्ले बल्लेबाजों ने साहस दिखाते हुए। टीम का स्कोर 100रनों के पार पहुंचाया। जिसमें पिंटू ने 33,और कप्तान डाबर खान ने 25रनों का योगदान दिया। परना की पुरी टीम 18.2 गेदों में 122रनो पर सिमट गई। रामदीरी के तरफ से सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले युवराज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अवकाश प्राप्त शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद सिंह ने प्रदान किया। युवराज ने महज 10 रन देकर 4 विकेट झटके। मैच में एम्पायर विकास तथा पंकज सिंह, कमेंटेटर मृत्युजय सिंह, मो. ईरशाद, स्कोरर प्रिंस, संयोजक दीपक कुमार दिलकश, व्यवसथापक अवनिश कुमार, कोषाध्यक्ष ओंकार झा, सहयोगी हिमांशु, अभिषेक, रवि झा, राजा, सहित हजारों खेलप्रेमी मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button