बिस्फी टीपीसी भवन में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान पखवाड़ा के सफलता हेतु बैठक आयोजित

 


जेटी न्यूज मधुबनी

बिस्फी टीपीसी भवन के साभागार आयोजित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु कार्यपालक सहायकों की बैठक बीडीओ सह सीओ बालेन्दु नारायण पाण्डे की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में आगामी 17 फरवरी से 03 मार्च तक पंचायत स्तर पर पखवाड़ा मनाने पर विचार विमर्श की गई।बीडीओ श्री पाण्डे ने बताया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा।इस कार्य के लिए पंचायत के वार्ड स्तर तक के लिए कार्ययोजना का निर्माण कर लिया गया है।गोल्डेन कार्ड के निर्माण एवं लाभार्थियों के आवश्यक दस्तावेज की जांच हेतु प्रखंड स्तर के सभी कार्यपालक सहायक को लगया गया है।

उन्होंने बताया कि यह कार्ड पूर्णरूप से मुफ्त बनाया जाएगा।पंचायत में आयोजित होने वाले विशेष शिविर में लोगो को मोबलाइजेशन करने को लेकर जीविका दीदी ,वार्ड सदस्य , मुखिया, पंचायत सचिव,आशा एवं, एएनएम को भी आवश्यक दिशा निर्देश दे दी गई है।बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक मो.रजाउर रहमान, पंचायती राज पदाधिकारी चंदेश्वर नारायण सिंह,सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button