बाल विकास परियोजना की समीक्षात्मक बैठक में, प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना पर हुई चर्चा।

जे टी न्यूज़/ बेतिया।
भारत सरकार द्वारा बाल विकास प्रधान मंत्री गरीब परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अवशेष चना को निशुल्क वितरण की अनुमति दी गई है, जिसमें पूर्व में, सृजित इस आयोग के विरुद्ध यदि किसी विक्रेता को चना की आपूर्ति नहीं हो पाई है तो उस एसआईओ को पुनर्जीवित करते हुए संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता को चना आपूर्ति की जाए । उक्त बातें अनिल राय , जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अवशेष चना वितरण के समीक्षा के दौरान कार्यालय में,

उपस्थित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही,आगे उन्होंने कहा कि निगम के जिला गोदामों में उपलब्ध अवशेष चना के भंडार जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं में बराबर बराबर रूप से ऐसा ही उसेअर्जित करते हुए उपलब्ध करा दिया जाए, किसी भी पंचायत विशेष से आंगनबाड़ी केंद्र विशेष के लिए आग्रह किया जाता है तो उसे प्राथमिकता दी जाए, जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र में बराबर बराबर रूप से उपलब्ध ,निशुल्क वितरण करने किया जाए। इस मौके पर, नितेश कुमार ,आपूर्ति पदाधिकारी मझौलिया, अभय कुमार आपूर्ति पदाधिकारी, योगापट्टी,अमरेंद्र कुमार ,आपूर्ति पदाधिकारी नौतन, राजीव रंजन, भितहा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सुशील प्रताप सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नरकटियागंज, आसिफ इकबाल नरकटियागंज, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button