वार्षिक समारोह व विचार गोष्ठी का आयोजन


जे.टी.न्यूज़, समस्तीपुर
पुसा प्रखंड के मोरसंड स्थित राम कृष्ण प्रज्ञा विद्यालय के वार्षिक समारोह के अवसर पर “बच्चों का बहुमुखी विकास कैसे हो ” विषयक “विचार गोष्ठी ” का आयोजन किया गया l “वार्षिक समारोह -सह -विचार गोष्ठी ” का उद्घाटन मुख्य अतिथि व राजेन्द्र कृषि विश्विद्यालय के अवकाश प्राप्त वैज्ञानिक डाo नवल किशोर चौधरी , अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक लक्ष्मी नारायण सिंह , संचालन पूर्व शिक्षक व विद्यालय के संस्थापक श्री कृष्ण देव प्रसाद सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी डाo योगेन्द्र महतो ने की l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समस्तीपुर विधायक के प्रेस प्रतिनिधि व जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि बच्चे ही किसी देश की असली संपत्ति होते हैं। लोग जब वृद्ध अवस्था को प्राप्त होते हैं तो बच्चे ही सभी कामों में हाथ बंटाते हैं। आज के बच्चे कल के युवा बनेंगे। वह कल को वैज्ञानिक, नेता, दार्शनिक, प्रशासनिक अधिकारी, इंजीनियर, डॉक्टर और दूसरे महत्वपूर्ण पर पदों की शोभा बढ़ाएंगे। उनकी कुशलता और बौद्धिकता पर ही कल को देश निर्भर करेगा।

इसलिए बच्चों की परवरिश अच्छी होनी चाहिए। उन्हें हर तरह की योग्य शिक्षा मिलनी चाहिए जिससे वह अपना बहुमुखी विकास कर सके। यदि ऐसा करने में हम सफल होते हैं तो कल को वही बच्चे देश का बहुमुखी विकास करेंगे। हम सभी की जिम्मेदारी है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए। साथ ही उनको अच्छे संस्कार भी दिए जाएं। मौके पर डाo राजराम सिंह , रामलखन राय, डाo योगेन्द्र महतो , सूरज प्रकाश , सत्य प्रकाश , ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला , समाजसेवी ज्योतिष महतो , जयलाल राय, राकेश कुशवाहा , प्रमोद कुमार पप्पू , रंजीत कुमार रम्भू एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे l

Related Articles

Back to top button