सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मद्य निषेध एवं उत्पाद संबंधी की गई समीक्षात्मक बैठक

जेटी न्यूज़
आर.के.राय
समस्तीपुर:

सोमवार को जिलाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में मद्य निषेध एवं उत्पाद संबंधी की गई समीक्षात्मक बैठक । जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।

*कितने वाहन जब्त किए गए*
उत्पाद -45, पुलिस -916, रेल -06
*कितने वाहनों में कार्यवाई प्रारंभ हुई*
उत्पाद -45, पुलिस 690, रेल -06 कितने वाहन कोर्ट के आदेश पर छोड़ दिए गए
उत्पाद 01, पुलिस 113, रेल 05

*कितने वाहन नीलाम हुए*
उत्पाद 08, पुलिस 47,
रेल 00

अगली बैठक से जिला परिवहन पदाधिकारी को भी मद्य निषेध एवं उत्पाद से संबंधित बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से 1 सप्ताह के अंदर सभी नीलामी गाड़ियों को रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
अभी तक 55 गाड़ियों की नीलामी हो चुकी है और रजिस्ट्रेशन सिर्फ दो गाड़ियों की हुई है।
मध्य निषेध एवं उत्पाद संबंधी अगली बैठक से DIO को भी बुलाने का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।

जिला स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर एक रजिस्टर संधारित करने का निदेश दिया गया जिसमें की सभी थाने में प्रत्येक दिन के कांडों की जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Related Articles

Back to top button