*वार्ड सदस्य, सचिव व अभिकर्ता पर हुआ प्राथमिकी दर्ज,जनप्रतिनिधियों व ठीकेदारों में हड़कंप!*

जेटी न्यूज/झूननू
समस्तीपुर :ज़िले के उजियारपुर प्रखंड के अंगार पंचायत के वार्ड संख्या 2 के वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव तथा अभिकर्ता पर पंचायत सचिव के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की हुई। घर घर पहुचाने वाली नलजल योजना कार्य में सरकारी राशि का गबन करने के मामले में हुई एफआईआर के संबंध में थानाध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि सरकारी राशि गबन के मामले में अंगार के वार्ड 2 निवासी रामरतन झा की पत्नी वार्ड सदस्य विभा देवी, शोभाकांत झा का पुत्र वार्ड सचिव दिवाकांत झा तथा डीह गावपुर निवासी ठेकेदार विनोद कुमार को आरोपित किया गया है। पंचायत सचिव शिवशंकर सिंह के आवेदन पर दर्ज एफआईआर में विभाग द्वारा दी गई 16 लाख 90 हजार 4 सौ रुपये के दुरुपयोग का आरोप है। राशि उपलब्ध कराने के दो वर्ष बाद भी वार्ड वासीयों के घरो तक नल जल नहीं पहुचाने व राशि दुरुपयोग के गंभीरता मामले में विभागीय निर्देश पर कानूनी कार्रवाई की गई है।

एफआईआर दर्ज होते ही जनप्रतिनिधियों में हरकंप मचा हुआ है, पंचायत चुनाव के आहट के बीच वार्ड कमेटी पर हुई एफआईआर चर्चा का विषय बना हुआ है।बताया जाता है कि नगर परिषद छेत्रों में भी 1 से 29 वार्डों में भी आधे अधूरे कार्य नल जल योजना में हुआ है वहीं ठेकेदारों को शत प्रतिशत भुगतान हो चुका है जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है बता दें कि कई ऐसे वार्ड है जहां नल जल का एक बूंद पानी भी घरों में नही पहुंचा है इसको लेकर विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार ने विधानसभा में आवाज़ भी उठा चुके हैं!

Related Articles

Back to top button