12 सूत्री माँग को लेकर जन अधिकार पार्टी का एक दिवसीय धरना सामूहिक उपवास का कार्यक्रम 

12 सूत्री माँग को लेकर जन अधिकार पार्टी का एक दिवसीय धरना सामूहिक उपवास का कार्यक्रम

जे टी न्यूज, अररिया:

जन अधिकार पार्टी सुप्रीमों राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रिंस

भिक्टर के कुशल नेतृत्व में जिला मुख्यालय के धरना स्थल पर 12 सूत्री माँग को लेकर एक दिवसीय सामूहिक उपवास का कार्यक्रम जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुशील राही की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

जन अधिकार पार्टी (लो०) बिहार के द्वारा एक दिवसीय धरना को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव प्रिंस भिक्टर ने 12 सूत्री मांग पत्र पर प्रकाश डालने के क्रम में कहा कि भारत नेपाल कोशी हाई डेम के निर्माण की जाए।बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए।पूर्णियां में हाईकोर्ट बेंच स्थापित किया जाए। पूर्णियाँ को उप-राजधानी का दर्जा दिया जाए। कोशी, सिमांचल को आर्थिक स्पेशल का दर्जा दिया जाए। पूर्णियाँ में अविलम्ब हवाई सेवा की शुरूआत की जाए।

अररिया जिला में मक्का एंव जूट फैक्ट्री का निर्माण कराया जाए। रानीगंज विधान सभा को सामान्य सीट जारी किया जाए। जोगबनी से दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सेवा चालू किया जाए। अररिया जिले को बाढ़ आपदा से मुक्ति के लिए स्थायी निदान किया जाए।अररिया से सुपौल रेलवे लाईन को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए एवम अररिया जिले में मेडिकल कॉलेज का अविलम्ब निर्माण किया जाए शामिल है। उन्होंने कहा जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती पार्टी द्वारा इसी तरह चरणबद्ध आंदोलन किया जाता रहेगा।

धरना मे पार्टी प्रदेश महा सचिव प्रिन्स भिक्टर के अलावा जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुशील राही युवा के जिलाध्यक्ष हलचल अली,उपाध्यक्ष रंजन वर्मा,छात्र जिला अध्यक्ष राजीव पोद्दार , व पार्टी प्रखण्ड अध्यक्षगण, पार्टी पंचायत अध्यक्षगण , पार्टी कार्यकर्तागण एंव क्षेत्रीय लोग शामिल इन मुद्दों पर प्रकाश डाला।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button