बैंकों में लटक रहे ताले खाताधारी व व्यापारी परेशान

जेटी न्यूज़
योगापटटी संवाददाता

योगापटटी प्रखण्ड के क्षेत्र के फतेहपुर मच्छरगांवा शनिचरी चमैनिया सहादतपुर डुमरी शनिचरी सहित प्रखंड के सभी सरकारी बैंक कर्मचारियों को दो दिवसीय हड़ताल पर चले जाने के कारण बैंको में कामकाज दूसरे दिन भी ठप्प रहा । जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। चार दिनों से लोग बैंक का चक्कर लगाकर लौट रहे है। बैंको में लगे ताले के कारण सोमवार व मंगलवार के दिन सैकड़ो लोग बैरंग लौट गए । जबकि शनिवार व रविवार को अवकाश के कारण बैंक बन्द रहे अर्थात बैंक पिछले चार दिनों से लगातार बन्द है।

हड़ताल के कारण बैंक में जमा व निकासी का कार्य पूरी तरह बाधित रहा। बैंको में ताला लगे रहने से बैंक परिसर में सन्नाटा छाया रहा। अचानक हुई बैंक की बन्दी से लोग परेशान रहे। बता दें कि बैंको से जुड़े एटीएम भी बैंक हड़ताल के कारण विगत चार दिनों से बंद है। खाताधारी सोनू कुमार अरुण कुमार मनोज प्रसाद अभिषेक कुमार संदीप जायसवाल अजय कुमार सहित दर्जनों व्यापारियों ने बताया कि लगातार चार दिनों से बैंक बन्द रहने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। फतेहपुर सेंट्रल बैंक शाखा के प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि बैंक बुधवार को खुल जाएंगे ।

Related Articles

Back to top button