मंसूरचक की छात्रा ने सैनिक स्कूल में मारी बाजी।  आईपीएस बनूंगी :-छात्रा शिवानी 

जेटी न्यूज
रविशंकर सिंह,
मंसूरचक, बेगूसराय

मंसूरचक प्रखंड के बाजोपुर गांव निवासी ग्रामीण शिक्षक सुरेन्द्र कुमार महतों कि पुत्री एवं माडर्न पब्लिक स्कूल मंसूरचक की छात्रा शिवानी कुमारी ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा 2021में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सफलता हासिल कर ली है।छात्रा शिवानी बताती हैं कि इस परीक्षा में सफलता हासिल करवाने में सबसे अधिक माता सुलेखा कुमारी,माडर्न पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक सह निदेशक प्रदीप कुमार,पिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।प्रथम वर्ग से ही माँ सुबह चार बजे उठा कर पढ़ाई के लिये प्रेरित किया करती थी।स्कूल आने के बाद प्रधानाध्यापक स्वतः प्रति दिन सैनिक प्रवेश परीक्षा से संबंधित प्रश्नों -उत्तर की विशेष रूप से तैयारी करवाते थें।उसी का परिणाम हैं कि मुझे उक्त परीक्षा में सफलता मिली है। शिवानी आगे बताती हैं कि सब कुछ ठीक ठाक चलती रही तो आईपीएस बनकर अपने परिवार,स्कूल के साथ मंसूरचक प्रखंड का नाम ऊंचा करने  का काम करूँगी।उन्होंने कहीं कोई भी स्कूली छात्र-छात्रा अध्यन के समय अगर लक्ष्य तय करके पढ़ें तो मंजिल मिलना आसान हो जाती हैं।

स्कूल के प्रधानाध्यापक,शिक्षक सुरेन्द्र कुमार,भरत कुमार,पंकज कुमार आदि ने छात्रा के आवास पर पहुंच कर उनके हौसले को बढ़ाते हुये और ऊंचाई तक जाने का आशीर्वाद सर पर हाथ रखकर दिया।छात्रा की माता-पिता ने  इस सफलता के लिए पूरी श्रेय स्कूल के प्रधानाध्यापक को दिया।

Related Articles

Back to top button