बेनीपट्टी प्रखंड के धकजरी पंचायत में नल जल योजना की जांच डीसीएलआर ने कियाl

जेटी न्यूज मधुबनी

बेनीपट्टी प्रखंड के धकजरी पंचायत में सीएम सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना की जांच डीसीएलआर शिवकुमार पंडित ने की। डीसीएलआर ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौतम आनंद के साथ पंचायत के वार्ड दो, पांच, नौ और दस वार्ड में योजना की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने स्ट्रक्चर भवन, पाइप फीटिंग, बोरिंग, कनेक्शन सहित कई विन्दुओं पर जांच की। डीसीएलआर श्री पंडित ने बताया कि पंचायत के वार्ड दो के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके आलोक में जांच किया गया है। जांच के दौरान पाया गया है कि वार्ड दो में काम फिलहाल पुरा कर दिया गया है, मगर जब शिकायत किया गया था, उस दौरान काम अधूरा था। जांच के दौरान पानी निकल रहा था। कई ग्रामीणों से भी बात किया गया, जिनके द्वारा बताया गया कि आज पानी आया है। वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को मेनटन रखने का निर्देश दिया गया है। उसके बाद वार्ड पांच, नौ और दस में जांच की गई। जहां तीनों वार्डो को दो दो लाख रूपए मुहैया कराया गया था, जिसके आलोक में बोरिंग का कार्य किया जा चुका है। वहीं वार्ड सात में पाइप गलत तरीके से बिछाया गया है।

कई जगहों पर पाइप कट जाने के कारण पानी सड़क पर बह रहा था। वार्ड क्रियान्वयन समिति को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया गया है कि जल्द योजना को पूर्ण रूप से सुदृढ़ करें। पाइप को सुरक्षित करने का भी आदेश दिया गया है। डीसीएलआर ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में जांच की गयी है। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button